Advertisement
ट्यूशन से की शुरुआत, आज तीन स्कूल की हैं निदेशक
हरिहरगंज : हरिहरगंज की रूमी परवेज इलाके में आज पहचान की मोहताज नहीं हैं. हरिहरगंज के बंजारी मुहल्ला की रहनेवाली रूमी परवेज ने विपरीत परिस्थितियों में संघर्ष कर स्थिति को अनुकूल बनाया.गरीब परिवार में पैदा हुई रूमी परवेज को शिक्षा के प्रति शुरू से ही लगाव था. यद्यपि समाज नारी शिक्षा के खिलाफ थी. लेकिन […]
हरिहरगंज : हरिहरगंज की रूमी परवेज इलाके में आज पहचान की मोहताज नहीं हैं. हरिहरगंज के बंजारी मुहल्ला की रहनेवाली रूमी परवेज ने विपरीत परिस्थितियों में संघर्ष कर स्थिति को अनुकूल बनाया.गरीब परिवार में पैदा हुई रूमी परवेज को शिक्षा के प्रति शुरू से ही लगाव था.
यद्यपि समाज नारी शिक्षा के खिलाफ थी. लेकिन रूमी की जिद के आगे उसके घर वाले भी झुक गये. उसे पढ़ने दिया. पढ़ने के बाद जब आर्थिक स्थिति कमजोर हुई, तो उसे ठीक करने के लिए रूमी परवेज ने ट्यूशन पढ़ाने का काम शुरू किया. ट्यूशन पढ़ाते पढ़ाते उसने छकनदाग में पब्लिक स्कूल खोला. उसके बाद ढाब में मरिया पब्लिक स्कूल खोला. 2008 में रूमी परवेज ने शादी की. उसके बाद पति भी रूमी के कार्य में हाथ बंटाने लगे.
आज की तिथि में ट्यूशन से अपनी कैरियर की शुरुआत करनेवाली रूमी परवेज बतौर निदेशक तीन-तीन स्कूल का संचालन कर रही हैं. उसका लक्ष्य इलाके में शिक्षा का अलख जगाना है. उनका कहना है कि यदि आप ठान लें कि बेहतर करना है, तो कोई भी बाधा आपको रोक नहीं सकती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement