7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रामीणों ने रोका अधूरी योजना का उदघाटन

मेदिनीनगर : सदर प्रखंड की जोंड पंचायत के निमियां गांव में जलापूर्ति योजना पूरी नहीं हुई है, लेकिन पांच फरवरी काे इस अधूरी योजना का उदघाटन करने की तैयारी थी. गांव में शिलापट्ट भी लग गया था. लेकिन ग्रामीणों के विरोध के कारण उदघाटन कार्यक्रम टल गया. ग्रामीणों का कहना है कि जब तक योजना […]

मेदिनीनगर : सदर प्रखंड की जोंड पंचायत के निमियां गांव में जलापूर्ति योजना पूरी नहीं हुई है, लेकिन पांच फरवरी काे इस अधूरी योजना का उदघाटन करने की तैयारी थी. गांव में शिलापट्ट भी लग गया था. लेकिन ग्रामीणों के विरोध के कारण उदघाटन कार्यक्रम टल गया. ग्रामीणों का कहना है कि जब तक योजना पूर्ण नहीं होगी, वे लोग किसी हाल में इस योजना का उदघाटन नहीं होने देंगे. निमियां गांव ड्राइ जोन के रूप में चिह्नित है. इलाके में घाेर पेयजल संकट है.
लोगाें काे डेढ़ किमी दूर से पानी लाना पड़ता है. जोंड पंचायत की पंचायत समिति सदस्य पूजा देवी का कहना है कि योजना जब पूर्ण होगी, तभी उदघाटन होगा. अधूरी योजना का उदघाटन करने का मतलब क्या है, यह विभाग स्पष्ट करे.
सांसद गंभीर, लगायी फटकार : अधूरी योजना के उदघाटन की तिथि निर्धारित करने के मामले में पलामू सांसद वीडी राम ने पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता को तलब किया था. पूछा था कि आखिर किस परिस्थिति में उदघाटन की तिथि तय हुई, जबकि योजना अधूरी है. सांसद ने योजना की स्थिति जानने के लिए सांसद प्रतिनिधि मंगल सिंह को गांव भेजा था. श्री सिंह ने गांव का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया.
33 लाख की है योजना
पलामू सांसद वीडी राम ने 33 लाख रुपये की लागत से गांव में जलापूर्ति योजना की स्वीकृति दिलायी थी. इसके तहत तीन जगहों पर डीप बोरिंग कर छह मीटर ऊंचा तीन आरसीसी स्टेगिंग बना कर पाइप के जरिये गांव में जलापूर्ति की जानी है.
अभी क्या है स्थिति
ग्रामीणों की मानें, तो पुराना पंचायत भवन के पास एक छह मीटर ऊंचा आरसीसी स्टेगिंग बनाया गया है. तीन जगहों पर डीप बोरिंग करायी गयी है. मुख्य सड़क से पूरब पाइप बिछाया गया है, जबकि मेहता टोला में न तो पाइप बिछाया गया है और न ही आरसीसी स्टेगिंग का निर्माण हुआ है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें