Advertisement
बेकार नहीं जायेगी शहादत
मेदिनीनगर : राज्य के डीजीपी डीके पांडेय ने पलामू के पुलिस लाइन में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि राज्य में सुरक्षा का बेहतर माहौल बनाया जायेगा, इसके लिए पुलिस पूरी सक्रियता के साथ कार्य कर रही है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस लाइन में सेवानिवृत्त आर्मी के जवानों से डीजीपी श्री […]
मेदिनीनगर : राज्य के डीजीपी डीके पांडेय ने पलामू के पुलिस लाइन में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि राज्य में सुरक्षा का बेहतर माहौल बनाया जायेगा, इसके लिए पुलिस पूरी सक्रियता के साथ कार्य कर रही है.
घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस लाइन में सेवानिवृत्त आर्मी के जवानों से डीजीपी श्री पांडेय ने कहा कि वे अपना अनुभव का लाभ दें, जो भी सेवानिवृत्त आर्मी के जवान बहाल होना चाहते हैं, उन्हें बहाल किया जायेगा. डीजीपी श्री पांडेय ने कहा कि पुलिस में महिलाओं की भागीदारी अधिक हो, इसके लिए राज्य सरकार ने पुलिस बहाली में महिलाओं को 33 प्रतिशत देने का प्रावधान किया है. उन्होंने जवानों से कहा कि हौसले को बुलंद रखने की जरूरत है. वह उनके साथ हैं, जवानों की इस शहादत को बेकार नहीं जाने देंगे.
माहौल हुआ गमगीन
अंतिम सलामी देने के लिए जब सातों शहीद जवानों के शव को पुलिस लाइन में लाया गया, तो सैकड़ों लोग जमा हो गये. इसी बीच कई शहीद जवान के परिजन भी पुलिस लाइन पहुंच गये थे. उनके परिजनों के चीत्कार से पूरा माहौल गमगीन हो गया.पुलिसकर्मी खासकर महिला पुलिसकर्मी आंसू को नहीं रोक पायी. इसके अलावा जो भी लोग पुलिस लाईन में मौजूद थे, उनकी भी आंखे नम हो गयीं.
पुलिस लाइन में डीजीपी डीके पांडेय, एडीजे अभियान एसएन प्रधान, डीजी अनुराग गुप्ता, डीआइजी साकेत कुमार सिंह, डीआइजी प्रवीण सिंह, उपायुक्त के श्रीनिवासन, एसपी मयूर पटेल, अभियान एसपी कन्हैया प्रसाद सिंह, एसडीओ अरुण एक्का, डीएसपी पीआर बरवार, हीरालाल रवि, पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी, विधायक आलोक चौरिसया,
कुशवाहा शिवपूजन मेहता, पुलिस निरीक्षक इंद्रासन्न चौधरी, सार्जेंट मेजर समीर कुमार, शहर थाना प्रभारी एसके मालवीय, सदर थाना प्रभारी नागेश्वर रजक, पुलिस मेंस एसोसिएशन के अध्यक्ष लालेश्वर राम, मंत्री संदीप कुमार भगत,राजेंद्र साहु, पुलिस एसोसिएशन के सचिव एसएस दंडपात, दुर्गा जौहरी, कर्नल संजय सिंह ने भी शहीदों की श्रद्धांजलि दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement