चैनपुर (पलामू) : जेजेएमपी के जोनल कमांडर शिवलाल पासवान उर्फ चंचल जी आैर उसके माैसेरे भाई कमलेश पासवान की रविवार काे हत्या कर दी गयी. इस सिलसिले में गढ़वा जिले के रमकंडा प्रखंड स्थित उदयपुर पंचायत के मुखिया राजकिशोर यादव व रामगढ़ की बेडमा बभंडी पंचायत के मुखिया समीद अंसारी सहित तीन नामजद और आठ अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
शिवलाल के पिता राजेश्वर पासवान द्वारा दर्ज करायी गयी प्राथमिकी के अनुसार, शिवलाल की हत्या पंचायत चुनाव को लेकर उत्पन्न विवाद का प्रतिफल है. पंचायत चुनाव के दाैरान विवाद हुआ था. आरोपियों ने देख लेने की धमकी दी थी.
पहले माआेवादी था शिवलाल : रविवार को शिवलाल बाइक से मेदिनीनगर के लिए निकला था. सोमवार को चैनपुर थाना क्षेत्र के बसरिया के राजहरा टोला में सड़क किनारे शव मिला. पुलिस ने दोनों शवों की शिनाख्त की.
पुलिस उपाधीक्षक हीरालाल रवि ने बताया कि प्रथम दृष्टया में यह मामला गला दबा कर हत्या करने का लगता है. मारा गया शिवलाल जेजेएमपी का जोनल कमांडर था. उसके खिलाफ पलामू व गढ़वा के थानों में कई मामले दर्ज हैं. पूर्व में वह माओवादियों के लिए काम करता था.
डीएसपी श्री रवि ने बताया कि उसकी मोटरसाइकिल घटनास्थल से कुछ दूर पर मिला है. उसका मोबाइल नहीं मिला है. सभी पहलुओं पर छानबीन की जा रही है.