गौपालन के लिए महिलाओं को प्रशिक्षण
मेदिनीनगर : भारतीय स्टेट बैंक के ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान ने गौपाल पर प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया. शिविर का उदघाटन एलडीएम रतन कुमार ने किया. एलडीएम श्री कुमार ने कहा कि स्वरोजगार को बढ़ावा देकर ही बेरोजगारी को दूर किया जा सकता है. इसके लिए सभी को व्यापक स्तर पर प्रशिक्षित करने की जरूरत है.
उन्होंने कहा कि गौपालन स्वरोजगार का एक सशक्त माध्यम है. इसके माध्यम से अधिक से अधिक लोगों की बेरोजगारी दूर किया जा सकता है. इसलिए इस तरह का आयोजन किया गया है.
उन्होंने महिलाओं को छोटे स्तर पर व्यवसाय शुरू करने की सलाह दी. संस्थान के प्रशिक्षक जीतेंद्र मेहता ने कहा कि स्वरोजगार आज की समय के लिए जरूरी है. महिलाओं को भी आत्मनिर्भर बनना होगा. इस मौके पर मणिकांत दुबे,मनोज चौधरी,सेमरी देवी,विद्यापति देवी,चिंता देवी,संगीता देवी, पूनम देवी सहित कई लोग मौजूद थे.