हुसैनाबाद (पलामू) : राज्य के कैबिनेट मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने शनिवार को हुसैनाबाद अनुमंडल के हैदरनगर व मोहम्मदगंज में कई योजनाओं को शिलान्यास किया. इस दौरान हैदरनगर के बरडंडा पंचायत के बटउआ गांव स्थित आजाद मैदान सभा का आयोजन किया गया.
इसकी अध्यक्षता राजद के अनुमंडलीय अध्यक्ष कलामुद्दीन खान व संचालन विधायक संजय कुमार सिंह यादव ने किया. सभा से पूर्व अफ्रीका के पूर्व राष्ट्रपति व दूसरे गांधी के रूप में जाने वाले नेल्सन मंडेला के निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित की.
इसके बाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि सरकार के पास बहुत कम समय है. इसके बावजूद भी प्राथमिकता के आधार पर अपना कार्य कर रही है. अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि लोग आत्मनिर्भर बने, इसके लिए सिंचाई की समुचित व्यवस्था की जा रही है.
इसी दिशा में स्थानीय विधायक संजय कुमार सिंह यादव की पहल पर काशी सोत सिंचाई योजना की शिलान्यास की गयी है, ताकि इस क्षेत्र के बंजर जमीन सिंचित हो सके. लोगों का पलायन रोका जा सके. मंत्री ने कहा कि आंगनबाड़ी सेविका व सहायिका के लिए विभाग से बातचीत चल रही है. शीघ्र ही इनकी समस्याओं के साथ-साथ इनका मानदेय भी बढ़ाया जायेगा.
मौके पर संतोषी तिवारी, रामनाथ चंद्रवंशी, अब्दुल खालिक, मीरा देवी, उषा देवी, प्रमुख राजकुमारी देवी, मदन पासवान ,मुखिया सुदर्शन पासवान, खुर्शीद अहमद, अजहरअली, दिलीप कुमार, जीतेंद्र पासवान समेत कई लोग मौजूद थे. इस मौके पर जल संसाधन के सचिव अविनाश कुमार, ओएसडी लखन कुमार, मुख्य अभियंता आरएस तिग्गा, एसएफ सुधीर कुजूर, इइ संजय कुमार समेत विभाग के कई लोग मौजूद थे.