लेस्लीगंज (पलामू) : लेस्लीगंज प्रखंड स्थित कोटखास निवासी प्रभा देवी की मौत कैंसर से हो गयी. उनका इलाज रिम्स व अपोलो में चल रहा था. लेकिन पैसे के अभाव में वह पूरा इलाज नहीं करा पायी थी.
उसके पति रामजी भुइयां ने बताया कि जो उसके पास जमीन था, उसने उसे बेच कर पैसे का जुगाड़ किया और अपनी पत्नी का इलाज करवाया. लेकिन उसे और पैसे की जरूरत थी. लेकिन पैसे के इंतजाम नहीं होने के कारण वह पूरा इलाज नहीं करा पाया.
मौत की जानकारी मिलने पर नौजवान संघर्ष मोरचा के पांकी विस के संभावित प्रत्याशी विनोद सिन्हा ने प्रखंड सचिव पप्पू सिंह ने 5000 रुपये की आर्थिक मदद की. मौके पर दिलीप साहु, शशि सिंह, जीतेंद्र सिंह, रंजन सिंह सहित कई लोग मौजूद थे.