Advertisement
साक्षरता अभियान का शिक्षा केंद्र खुला
मुखिया ने किया उदघाटन चैनपुर(पलामू) : मंगलवार को चैनपुर में साक्षरता अभियान के तहत शिक्षा केंद्र का उदघाटन हुआ. इस केंद्र में निरक्षरों को साक्षर बनाया जायेगा. पंचायत में 18-60 वर्ष के जो लोग निरक्षर हैं, उन्हें साक्षर बनाने का कार्य किया जायेगा. इस केंद्र का उदघाटन चैनपुर की मुखिया पूनम सिंह ने किया. मौके […]
मुखिया ने किया उदघाटन
चैनपुर(पलामू) : मंगलवार को चैनपुर में साक्षरता अभियान के तहत शिक्षा केंद्र का उदघाटन हुआ. इस केंद्र में निरक्षरों को साक्षर बनाया जायेगा. पंचायत में 18-60 वर्ष के जो लोग निरक्षर हैं, उन्हें साक्षर बनाने का कार्य किया जायेगा. इस केंद्र का उदघाटन चैनपुर की मुखिया पूनम सिंह ने किया. मौके पर मुखिया श्रीमती सिंह ने कहा कि निरक्षरों को साक्षर बनाना पुनीत कार्य है. स्वयं उनकी रुचि लोगों को शिक्षित करने में है. इसलिए मौका मिलने पर वह भी इस केंद्र में निरक्षरों को साक्षर बनाने का कार्य करेंगी. क्योंकि मनुष्य के जीवनमें शिक्षा से बढ़ी कोई धन नहीं है.शिक्षा से ही विकास का मार्ग प्रशस्त होता है.
मुखिया श्रीमती सिंह ने कहा कि जो प्रेरक हैं, वह अपनी जिम्मेवारी का ईमानदारी के साथ निर्वहन करें. क्योंकि उनके ऊपर एक बड़ा दायित्व है. हम सभी मिल कर अगर संकल्प लेकर काम करें, तो निश्चित तौर पर चैनपुर पंचायत साक्षर पंचायत होगा. मौके पर वार्ड सदस्य विकास कुमार पटेल, अजमल खान, सुमन कुमारी, जावेद खां, किशोर कुमार, राकेश तिवारी, विजय तिवारी सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement