Advertisement
ग्रामीणों ने काम रुकवाया
चैनपुर (पलामू) : चैनपुर से चांदो होते हुए हुटार तक सड़क निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर सवाल उठ रहे हैं. पथ निर्माण विभाग द्वारा 84 करोड की लागत से इस पथ का निर्माण किया जा रहा है. पथ में कई जगहों पर पुलिया का निर्माण किया जाना है. संवेदक द्वारा चांदो-कंकारी मार्ग पर ननफुलिया नाला […]
चैनपुर (पलामू) : चैनपुर से चांदो होते हुए हुटार तक सड़क निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर सवाल उठ रहे हैं. पथ निर्माण विभाग द्वारा 84 करोड की लागत से इस पथ का निर्माण किया जा रहा है.
पथ में कई जगहों पर पुलिया का निर्माण किया जाना है. संवेदक द्वारा चांदो-कंकारी मार्ग पर ननफुलिया नाला के पास जो पुलिया का निर्माण किया जा रहा है, उसमें घटिया सामग्री का प्रयोग किया जा रहा है. मानक के अनुरूप सामग्री नहीं लगायी जा रही है. इसकी शिकायत ग्रामीणों ने चैनपुर पूर्वी के जिप सदस्य शैलेंद्र कुमार शैलु से की थी. इसके बाद शैलु ने ग्रामीणों के साथ जाकर पुल निर्माण कार्य पर रोक लगा दी.
कहा कि जब तक संवेदक द्वारा गुणवत्ता में सुधार नहीं की जाती, तब तक कार्य होने नहीं देंगे. क्योंकि सड़क का निर्माण ग्रामीणों की सहूलियत के लिए हो रहा है. लेकिन जिस तरह निर्माण कार्य किया जा रहा है, उससे तो यही लग रहा है कि निर्माण के कुछ ही दिन के बाद सड़क का हाल बदहाल हो जायेगा.
वह ऐसा होने नहीं देंगे. जिप सदस्य शैलु ने साइड इंचार्ज एसएन पांडेय को भी कहा कि इस तरह का कार्य न करें. यदि ग्रामीणों के विरोध के बाद भी स्थिति में सुधार नहीं हुआ, तो वह इस सवाल को लेकर वरीय अधिकारियों से भी मिलेंगे. मौके पर संतोष प्रसाद, विष्णु पासवान, हीरा चौधरी, महेंद्र प्रसाद, श्रवण प्रसाद, खुर्शीद अंसारी, ललू पाल, कुलवंत पाल, केदार प्रसाद, जगदीश पाल सहित काफी संख्या में लोग शामिल थे.
गलती हुई है, सुधार हो जायेगा
इस मामले में साइड इंचार्ज एसएन पांडेय ने कहा कि पुलिया निर्माण कार्य में थोड़ी चूक रह गयी थी.ऐसा जान-बूझ कर नहीं किया गया है. पुन: पुलिया को तोड़ कर निर्माण करा दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि यदि और कहीं भी ग्रामीणों को यह लगे कि निर्माण कार्य में गड़बड़ी है, तो वह इसकी शिकायत करें, उसमें वह सुधार करेंगे. गुणवत्ता के साथ कभी भी वह समझौता नहीं करेंगे.
छत्तीसगढ़ के अग्रवाल कंस्ट्रक्शन द्वारा कराया जा रहा है कार्य
84 करोड़ की लागत से चैनपुर से हुटार तक पथ का निर्माण कराया जा रहा है. इस पथ को चैनपुर के कर्पूरी चौक से होते हुए कंकारी, चांदो होते हुए हुटार को जोड़ना है. ताकि चैनपुर के ग्रामीण इलाकों में यातायात सुगम हो सके. इस कार्य के संवेदक छत्तीसगढ़ के अग्रवाल कंस्ट्रक्शन हैं और इसकी कार्यकारी एजेंसी पथ निर्माण विभाग है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement