7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बच्चों के बीच मुखिया ने बांटी छात्रवृत्ति

हैदरनगर (पलामू) : हैदरनगर पश्चिमी पंचायत के मुखिया कमलेश कुमार सिंह ने सोमवार को उत्क्रमित प्रावि संतोषडीह के 22 अजा छात्र छात्रओं के बीच पांच सौ रुपये के हिसाब से छात्रवृत्ति का वितरण किया. स्कूल में पहली बार किसी मुखिया की उपस्थिति व बात चीत करने को लेकर शिक्षकों व बच्चों व अभिभावकों में खुशी […]

हैदरनगर (पलामू) : हैदरनगर पश्चिमी पंचायत के मुखिया कमलेश कुमार सिंह ने सोमवार को उत्क्रमित प्रावि संतोषडीह के 22 अजा छात्र छात्रओं के बीच पांच सौ रुपये के हिसाब से छात्रवृत्ति का वितरण किया.

स्कूल में पहली बार किसी मुखिया की उपस्थिति व बात चीत करने को लेकर शिक्षकों व बच्चों व अभिभावकों में खुशी देखी गयी. मुखिया ने छात्रवृत्ति देते हुए एक एक बच्चों से उनके ज्ञान की परीक्षा ली. उन्होंने विद्यालय में पठन पाठन व विद्यालय के नियमित संचालन की भी जानकारी ली. बच्चों को पढ़ाई व सफाई पर ध्यान देने की नसीहत देते हुए छात्रवृत्ति की राशि का उपयोग पठन पाठन सामग्रियों के लिए करने की सीख दी.

उन्होंने बच्चों की उपस्थिति, शिक्षा व एमडीएम के प्रति गंभीरता से ध्यान देने पर बल दिया. इसके लिए उन्होंने शिक्षकों को समर्पित भाव से दायित्व का निर्वहन करने की हिदायत दी. उन्होंने हेडमास्टर को विद्यालय की साफ सफाई रखने व बेहतर माहौल बनाने की भी बात कही. मुखिया ने कई स्कूलों में मध्याह्न भोजन बंद रहने की शिकायत पर चिंता जाहिर की। साथ ही समस्या के समाधान की दिशा में तत्काल प्रयास करने की बात कही.

उन्होंने कहा कि बच्चे देश का भविषय हैं। सरकार उन्हें पढ़ाने के लिए स्कूल में शिक्षकों व अन्य सभी जरुरी व्यवस्था की है। इसका सही ढंग से इस्तेमाल होना जरुरी बताया. उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्रों के संबंध में भी कहा कि आंगनबाड़ी केंद्रों का नियमित संचालन हो इसके प्रति वह गंभीर है. शिकायत मिलने पर सीधे कार्रवाई की जायेगी.

कार्यक्रम में सीआरपी प्रमोद सिंह, एसएमसी अध्यक्ष प्रकाश पाठक, हेडमास्टर संजय कुमार सिंह, बसपा के जिला सचिव बिहारी पासवान, सहयोगी शिक्षक अजय कुमार सिंह के अलावा समाजसेवी उपेंद्र सिंह, धीरज सिंह, टुन्नु सिंह के अलावा कई अभिभावक मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें