मेदिनीनगर/विश्रमपुर (पलामू) : पड़वा-गढ़वा मार्ग (एनएच-75) पर पुलिस ने पीपरा पुलिया के पास से आठ इलेक्ट्रॉनिक डेटोनेटर बरामद किया है. नक्सली संगठन भाकपा माओवादी द्वारा इन्हें पॉलीथिन में छिपा कर रखा गया था. नक्सलियों की एनएच पर धमाके की योजना थी.
थानेदार को मिली थी सूचना : पुलिस उपाधीक्षक वन मुकेश कुमार महतो ने बताया कि विश्रमपुर थाना प्रभारी एसएन साहु को मिली सूचना के आधार पर पुलिस सक्रिय हुई. शनिवार की सुबह बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया.
सघन जांच की गयी, तो पुलिया के पास पत्थर के नीचे छुपा कर रखे गये डेटोनेटर बरामद हुए. जहां डेटोनेटर छिपा कर रखे गये थे, वहां पर पुलिया का निर्माण कार्य अधूरा पड़ा है. निर्माण सामग्री वहीं छोड़ दी गयी है.
संवेदक पर भी शक
पूर्व में तत्कालीन एसपी ने इस संबंध में विभाग को रिपोर्ट दी थी. कहा था कि पुलिया निर्माण के लिए जो कल्वर्ट बने हैं, उसमें माओवादियों द्वारा बम प्लांट किये जाने की आशंका है. संवेदक द्वारा अनावश्यक रूप से निर्माण कार्य में देर की जा रही है. डीएसपी श्री महतो का कहना है कि इस बिंदु पर भी पुलिस जांच करेगी.
एनएच पर धमाका करना चाहते थे माओवादीतसवीर : पीपरा पुलिया के पास पॉलीथिन में छिपा कर रखे गये थे डेटोनेटर.