सदर प्रखंड में 72 प्रतिशत मतदान मेदिनीनगर. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के चौथे व अंतिम चरण में मेदिनीनगर सदर प्रखंड के 18 पंचायत में मतदान हुआ. शनिवार को प्रखंड के 246 मतदान केंद्रों पर वोट डाले गये. छिटपुट घटनाओं को छोड़ कर शांतिपूर्ण माहौल में मतदान संपन्न हुआ. प्रखंड क्षेत्र के 72 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. शांतिपूर्ण माहौल में मतदान संपन्न हो, इसके लिए प्रशासन द्वारा सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये थे. संवेदनशील मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के कडे इंतजाम थे. वहीं पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में पुलिस बल पेट्रोलिंग कर रही थी. पलामू उपायुक्त के श्रीनिवासन, एसपी मयूर पटेल ने प्रखंड के कई बूथों का निरीक्षण किया. दोनो पदाधिकारियों ने अति संवेदनशील मतदान केंद्र पोखराहा पंचायत के बहलोलवा के अलावे बढकागांव, रजवाडीह आदि गांव के मतदान केंद्रों का जायजा लिया. उपायुक्त श्री निवासन ने कहा कि चौथे चरण में भी शांतिपूर्ण माहौल में मतदान हो रहा है. जो सूचना मिली है, उसके मुताबिक सभी मतदान केंद्रों पर मतदाता पूरी उत्साह के साथ अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में स्थित मतदान केंद्रों पर वोट देने के लिए सुबह से ही मतदाताओ की लंबी कतार लग गयी थी. लोग अपने काम को छोडकर पहले मतदान किया. अधिकतर मतदान केंद्रों पर सुबह 10 बजे तक करीब 35 प्रतिशत मतदान हो चुका था. सदर प्रखंड में कुल मतदाताओं की संख्या 75 हजार 219 है. रजवाडीह पंचायत के 3441 मतदाताओं में से 2755, जोड पंचायत के 4769 में से 3123, पोखराहा खुर्द के 3785 में से 2954, जमुने पंचायत के 3458 में से 2747, सुआ पंचायत के 3933 में से तीन हजार, सुदना पूर्वी पंचायत के 5400 में से 2885, सुदना पश्चिमी के 4650 में से 2802 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. मतदान के दौरान कई मतदान केंद्रों पर तीखी नोकझोक की सूचना मिली है.
BREAKING NEWS
सदर प्रखंड में 72 प्रतिशत मतदान
सदर प्रखंड में 72 प्रतिशत मतदान मेदिनीनगर. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के चौथे व अंतिम चरण में मेदिनीनगर सदर प्रखंड के 18 पंचायत में मतदान हुआ. शनिवार को प्रखंड के 246 मतदान केंद्रों पर वोट डाले गये. छिटपुट घटनाओं को छोड़ कर शांतिपूर्ण माहौल में मतदान संपन्न हुआ. प्रखंड क्षेत्र के 72 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement