21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जल स्रोत स्वच्छता अभियान कल से

जल स्रोत स्वच्छता अभियान कल सेएक सप्ताह तक होंगे कई कार्यक्रम चंदवा. सूबे के खाद्य-आपूर्ति एवं संसदीय कार्य मंत्री सह देवनद-दामोदर बचाअो व जल जागरूकता अभियान के प्रणेता सरयू राय के नेतृत्व में 13 दिसंबर से जल स्रोत स्वच्छता अभियान का शुभारंभ किया जायेगा. अभियान के पलामू प्रमंडल प्रभारी प्रभाकर मिश्र ने बताया कि इस […]

जल स्रोत स्वच्छता अभियान कल सेएक सप्ताह तक होंगे कई कार्यक्रम चंदवा. सूबे के खाद्य-आपूर्ति एवं संसदीय कार्य मंत्री सह देवनद-दामोदर बचाअो व जल जागरूकता अभियान के प्रणेता सरयू राय के नेतृत्व में 13 दिसंबर से जल स्रोत स्वच्छता अभियान का शुभारंभ किया जायेगा. अभियान के पलामू प्रमंडल प्रभारी प्रभाकर मिश्र ने बताया कि इस दौरान चंदवा में कई कार्यक्रम होंगे. 13 दिसंबर को जागरूकता रैली, 14 को चित्रांकन व निबंध प्रतियोगिता, 15 को जलस्रोत स्वच्छता विषयक गोष्ठी, 16 व 17 दिसंबर को अलौदिया नाला, जगराहा डैम, देवनद नदी व भुसाढ़ नदी की स्वयं सेवकों व कार्यकर्ताओं द्वारा साफ-सफाई, 19 को जल व मिट्टी की सैपलिंग कराना व जल स्रोतो की अद्यतन स्थिति की जानकारी प्रशासनिक पदाधिकारियों व जनप्रतिनिधियों को देना, 20 दिसंबर को युगांतर भारती द्वारा सिंदरौल (रांची) में आयोजित प्रांत स्तरीय गोष्ठी व समापन कार्यक्रम शामिल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें