अोके..विश्रामपुर प्रखंड में चुनाव आज, तैयारी पूरीसुरक्षा के व्यापक इंतेजाम, कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव परबिश्रामपुर(पलामू). विश्रामपुर प्रखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 12 दिसंबर को होना है. चुनाव की सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. मतदान कर्मी अपने–अपने कलस्टर पर पहुंच चुके है. जहां से वे अहले सुबह कड़े सुरक्षा के बीच मतदान केंद्रों पर जायेंगे. प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी बिनय कुमार ने बताया कि सुरक्षा के व्यापक इंतेजाम किये गये हैं. संवेदनशील व अतिसंवेदनशी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के अलग से व्यावस्था की गयी है. आज होने वाले चुनाव में जिला परिषद् सदस्य के 12 प्रत्याशी, 10 पंचायत मेंं मुखिया के कुल 98 प्रत्याशी सहित वार्ड सदस्य के 226 प्रत्याशी मैदान में है. इनमें कई दिग्गज के नाम भी शामिल है. इन दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है. चुनाव परिणाम इनके राजनीतिक दशा व दिशा को तय करेगा. निवर्तमान जिप सदस्य प्रभुनाथ दुबे इस बार अपने गृह पंचायत पंजरीकला से मुखिया का चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं वरीय राजनीतिज्ञ संजय सिंह भी पंजरीकला बतौर मुखिया उम्मीदवार है. निवर्तमान बिश्रामपुर प्रखण्ड प्रमुख मीनू देवी अपने गृह पंचायत तोलरा तथा उप प्रमुख बबिता देवी भण्डार पंचायत से मुखिया का चुनाव लड़ रही है. इसके अलावा कई निवर्तमान मुखिया दुबारा चुनाव लड़ रहे है. वहीं कई मुखिया अपने परिजनों को चुनाव मैदान में उतारा है. निवर्तमान मुखिया श्यामा देवी व प्रमोदा देवी अपने–अपने पंचायत से खुद दुबारा चुनाव लड़ रही है. इन सभी के भाग्य का फैसला आज जनता करेगी. जीत–हार का परिणाम तो 19 दिसंबर को आयेगा. लेकिन इन प्रत्याशियों के लिए आज की रात कयामत की रात होगी. सभी प्रत्याशी आज की रात वोटरों को लुभावे व तोड़ने-जोड़ने में बितायेंगे.
BREAKING NEWS
ओके..वश्रिामपुर प्रखंड में चुनाव आज, तैयारी पूरी
अोके..विश्रामपुर प्रखंड में चुनाव आज, तैयारी पूरीसुरक्षा के व्यापक इंतेजाम, कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव परबिश्रामपुर(पलामू). विश्रामपुर प्रखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 12 दिसंबर को होना है. चुनाव की सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. मतदान कर्मी अपने–अपने कलस्टर पर पहुंच चुके है. जहां से वे अहले सुबह कड़े सुरक्षा के बीच मतदान केंद्रों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement