रमकंडा में पुलिस व टीपीसी में मुठभेड़ गढ़वा- गोबरदाहा गांव के पास जमे थे उग्रवादी- आधे घंटे तक दाेनाें आेर से चली गाेलीबारी- पुलिस ने उग्रवादियाें काे घेरने की काेशिश की- वरदी, जूते व नक्सली साहित्य बरामद 9जीडब्ल्यूपीएच12- इसी स्थान पर हुआ था मुठभेड़प्रतिनिधि, रमकंडा(गढ़वा) रमकंडा थाना क्षेत्र के गोबरदाहा गांव के पास बुधवार की सुबह पुलिस और उग्रवादी संगठन टीपीसी के बीच करीब आधे घंटे तक मुठभेड़ हुई. हालांकि किसी पक्ष को नुकसान नहीं हुआ. पुलिस को भारी पड़ता देख उग्रवादी हथियारों के साथ भागने में सफल रहे. घटनास्थल से पुलिस ने दो सेट वरदी, जूते व नक्सली साहित्य सहित कई सामान बरामद किये हैं. थाना प्रभारी अनिल कुमार नायक ने बताया कि पुलिस ने उग्रवादियाें की पहचान कर ली है. उनकी गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है. अर्जुनजी व नितांतजी का दस्ता था समाचार के अनुसार, टीपीसी के एरिया कमांडर अर्जुनजी व नितांतजी का दस्ता सुबह करीब 10 बजे जमुनदाहा नदी के पास पहुंचा था. दस्ते के कुछ सदस्य नदी में नहा रहे थे, जबकि कुछ लोग नहाने की तैयारी में थे. इसी दौरान गुप्त सूचना के आधार पर रमकंडा थाना प्रभारी अनिल कुमार नायक के नेतृत्व में पुलिस बल ने उन्हें घेरने का प्रयास किया. पुलिस काे देखते ही उग्रवादियाें ने फायरिंग शुरू कर दी.
BREAKING NEWS
रमकंडा में पुलिस व टीपीसी में मुठभेड़
रमकंडा में पुलिस व टीपीसी में मुठभेड़ गढ़वा- गोबरदाहा गांव के पास जमे थे उग्रवादी- आधे घंटे तक दाेनाें आेर से चली गाेलीबारी- पुलिस ने उग्रवादियाें काे घेरने की काेशिश की- वरदी, जूते व नक्सली साहित्य बरामद 9जीडब्ल्यूपीएच12- इसी स्थान पर हुआ था मुठभेड़प्रतिनिधि, रमकंडा(गढ़वा) रमकंडा थाना क्षेत्र के गोबरदाहा गांव के पास बुधवार की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement