9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धरातल पर विकास का कार्य होगा : किरण शुक्ला

धरातल पर विकास का कार्य होगा : किरण शुक्ला फोटो 9 डालपीएच 42कैप्सन-जिप प्रत्याशी किरण शुक्ला व अन्यमेदिनीनगर. मेदिनीनगर उत्तरी जिला परिषद क्षेत्र के किरण शुक्ला ने बैरिया, पश्चिमी सुदना, हाउसिंग कॉलोनी, पूर्वी सुदना, जमुने, बड़कागांव सहित कई क्षेत्रों जनसंपर्क आम मतदाओं से अंगूठी छाप पर मुहर लगाकर विजयी बनाने की अपील की. कहा कि […]

धरातल पर विकास का कार्य होगा : किरण शुक्ला फोटो 9 डालपीएच 42कैप्सन-जिप प्रत्याशी किरण शुक्ला व अन्यमेदिनीनगर. मेदिनीनगर उत्तरी जिला परिषद क्षेत्र के किरण शुक्ला ने बैरिया, पश्चिमी सुदना, हाउसिंग कॉलोनी, पूर्वी सुदना, जमुने, बड़कागांव सहित कई क्षेत्रों जनसंपर्क आम मतदाओं से अंगूठी छाप पर मुहर लगाकर विजयी बनाने की अपील की. कहा कि पांच वर्ष में चुनाव होता है. जनता सोच-समझकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें. सही प्रत्याशी का चुनाव करेंगे, तभी आपका क्षेत्र का विकास व दु:ख-सुख में साथ रहेगा. श्रीमती शुक्ला ने कहा कि चुनाव में जनता का अपार जनसमर्थन मिल रहा है. जनता का रुझान मेरे पक्ष में है. उन्होंने कहा कि जनता का अगर साथ मिला, तो क्षेत्र की हालात बदल देंगे. वादे व घोषणाएं नहीं, बल्कि धरातल पर विकास का कार्य होगा. कहा कि सुदूर इलाकों में प्राथमिकता पर काम होगा. आमलोगों को सरकारी सुविधा का लाभ पहुंचना है. सिंचाई के लिए योजना अनुसार काम करना है, ताकि किसानों के खेतों में पानी पहुंचे और किसान आत्मनिर्भर बन सके. उन्होंने कहा कि जनता वैसे प्रतिनिधि का चुनाव करें, जो जनहित के लिए काम करें. दौरे में उनके साथ शीला देवी, मंजू देवी, सुनिता देवी, अनिता देवी, पारो कंुवर, कौशल्या देवी, सुमित रंजन, राधे सिंह, सूर्य विजय सिंह, संजय सिंह, आनंद सिंह, नागेंद्र कुमार, विनोद कुमार, टुनी पांडेय, शंखनाथ राम, बंसत भुइयां, कृष्णा कुमार, सुनकलिया देवी, संजय कुमार, नवीन शुक्ला, चंद्र्रमणि पांडेय सहित काफी संख्या में लोग शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें