Advertisement
जैन समाज के लोगों ने किया रथ का स्वागत
मेदिनीनगर : दिगंबर जैन समाज द्वारा सोमवार को जागरूकता रथ का स्वागत किया गया. जैन समाज के अध्यक्ष सुरेश जैन ने बताया कि महाराष्ट्र के नासिक जिले के मांगीटुंगी जगह पर भगवान महावीर की प्रतिमा का प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान होना है. 16 फरवरी 2016 से प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान शुरू होगा. समाज के लोगों द्वारा भगवान […]
मेदिनीनगर : दिगंबर जैन समाज द्वारा सोमवार को जागरूकता रथ का स्वागत किया गया. जैन समाज के अध्यक्ष सुरेश जैन ने बताया कि महाराष्ट्र के नासिक जिले के मांगीटुंगी जगह पर भगवान महावीर की प्रतिमा का प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान होना है. 16 फरवरी 2016 से प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान शुरू होगा.
समाज के लोगों द्वारा भगवान महावीर की प्रतिमा 108 फीट उंची बनायी गयी है. इस प्रतिमा के प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान को लेकर पूरे देश में जागरूकता रथ भ्रमण कर रही है. इसी क्रम में सोमवार को रांची से जागरूकता रथ मेदिनीनगर पहुंची. रथ के माध्यम से लोगों को अनुष्ठान में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया जा रहा है.
समाज के लोगों ने रथ का स्वागत किया, इसके बाद रथ बिहार के औरंगाबाद के लिए रवाना हुआ. मौके पर जैन समाज के सचिव महावीर प्रसाद वाकलीवाल, उपाध्यक्ष अनिल काला, सहसचिव अरूण गंगवाल सहित काफी संख्या में महिला-पुरुष श्रद्धालु शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement