21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रेमी युगल ने किया आत्मसमर्पण

प्रेमी युगल ने किया आत्मसमर्पणचंदवा. पुलिसिया दबाव में ज्योति कुमारी ने अपने प्रेमी अजय परहिया के साथ सोमवार को थाना में आत्मसमर्पण कर दिया. हालांकि दोनों एक-दूसरे से प्रेम करने की बात स्वीकार करते हुए साथ रहने की जिद पर अड़े रहे. ज्योति ने बताया कि पिता द्वारा उसकी शादी अन्यत्र तय कर दिये जाने […]

प्रेमी युगल ने किया आत्मसमर्पणचंदवा. पुलिसिया दबाव में ज्योति कुमारी ने अपने प्रेमी अजय परहिया के साथ सोमवार को थाना में आत्मसमर्पण कर दिया. हालांकि दोनों एक-दूसरे से प्रेम करने की बात स्वीकार करते हुए साथ रहने की जिद पर अड़े रहे. ज्योति ने बताया कि पिता द्वारा उसकी शादी अन्यत्र तय कर दिये जाने के बाद वह अजय के साथ भाग कर देवरिया चली गयी थी. वहीं मंदिर में शादी भी कर ली. मालूम हो कि डैमटोली निवासी ललकू बैठा ने दो दिसंबर को अपनी बेटी ज्योति की गुमशुदगी की सूचना दर्ज करायी थी. इस मामले को लेकर थानेदार ने लड़की व लड़के के माता-पिता व संबंधियों को बुलाया है. उन्होंने बताया कि दोनों बालिग हैं. उनकी इच्छानुसार निर्णय लिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें