जनता का साथ मिला, तो विकास तय: अभय सिंह फोटो 6डालपीएच 20कैप्सन-जिप प्रत्याशी जनसंपर्क में अभय सिंह चेरो व अन्यप्रतिनिधि, मेदिनीनगर:चैनपुर पूर्वी जिला परिषद के प्रत्याशी अभय सिंह चेरो ने क्षेत्र के भडगांवा, चमरदोहरी, कंकारी, शाहपुर, शाहपुर में डोर-टू-डोर जनसंपर्क चलाकर आम मतदाताओं से टाई छाप पर मुहर लगाकर अपार मतो से विजयी बनाने की अपील की. उन्होंने कहा कि आजादी के बाद भी गांवों में शुद्व पानी पीने की सुविधा नहीं है. किसान के हित में कोई काम नही किया गया. सिर्फ जनता को आश्वासन व घोषण मिलता रहा. उन्होंने कहा कि जनता ने मौका दिया, तो क्षेत्र में बंद पडे खदानों का शुरू कराने के लिए हरसंभव प्रयास करें, ताकि यहां से बेरोजगारी दूर हो. युवाओं को रोजगार से जोडने के लिए प्रयास करेंगे. उन्होंने कहा कि विकास के काम शुरू कर भटके हुये युवाओं को सरकारी योजनाओं से जोडना है. ताकि समाज में समरसता कायम हो सकंे. उन्होंने कहा कि सभी जाति, धर्म के लोगों का अपार जनसमर्थन मिल रहा है. जनसंपर्क में अजय सिंह, अनिल सिंह, पप्पू सिंह, पंचम सिंह, अनेसर सिंह, हेंमत सिंह, अरुण सिंह सहित काफी संख्या में लोग शामिल थे.
BREAKING NEWS
जनता का साथ मिला, तो विकास तय: अभय सिंह
जनता का साथ मिला, तो विकास तय: अभय सिंह फोटो 6डालपीएच 20कैप्सन-जिप प्रत्याशी जनसंपर्क में अभय सिंह चेरो व अन्यप्रतिनिधि, मेदिनीनगर:चैनपुर पूर्वी जिला परिषद के प्रत्याशी अभय सिंह चेरो ने क्षेत्र के भडगांवा, चमरदोहरी, कंकारी, शाहपुर, शाहपुर में डोर-टू-डोर जनसंपर्क चलाकर आम मतदाताओं से टाई छाप पर मुहर लगाकर अपार मतो से विजयी बनाने की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement