Advertisement
लोहरसी में चली गोली, दहशत
मेदिनीनगर : की थाना क्षेत्र के लोहरसी में गोली चली है. बताया जाता है कि मुखिया पद की प्रत्याशी चिंता देवी के पति अरविंद सिंह के समर्थकों द्वारा मारपीट व हवाई फायरिंग की गयी है. कहा जा रहा है कि अपने संभावित हार से बौखलाये इस गुट के लोगों ने दूसरे गुट के विजय ठाकुर […]
मेदिनीनगर : की थाना क्षेत्र के लोहरसी में गोली चली है. बताया जाता है कि मुखिया पद की प्रत्याशी चिंता देवी के पति अरविंद सिंह के समर्थकों द्वारा मारपीट व हवाई फायरिंग की गयी है. कहा जा रहा है कि अपने संभावित हार से बौखलाये इस गुट के लोगों ने दूसरे गुट के विजय ठाकुर के समर्थकों को निशाना बनाया है. मारपीट की है और दहशत फैलाने के लिए गोलीबारी भी की है. पुलिस उपाधीक्षक प्रभात रंजन बरवार ने घटना की पुष्टि की है.
उन्होंने कहा कि सूचना मिली है कि मुखिया पद के प्रत्याशी के समर्थकों द्वारा वहां हवाई फायरिंग की गयी है और वहां कुछ लोगों के साथ मारपीट भी की गयी है. सूचना मिलने के बाद वहां पुलिस बल को भेजा गया है. मामले की छानबीन की जा रही है. इधर जानकारी के अनुसार कुछ घरों में आग लगाने की भी बात कही जा रही है.
बताया जा रहा है कि चुनाव की घोषणा के बाद से ही इस इलाके में तनाव का माहौलथा. क्योंकि वर्तमान मुखिया चिंता सिंह को विजय ठाकुर की पत्नी कड़ी चुनौती दे रही थी. इसके कारण मुखिया समर्थक आक्रोश में थे. बताया जाता है कि आज वोटिंग के दौरान जो रुझान मिला, उससे मुखिया के पक्ष में रुझान नहीं था, इसलिए नाराजगी में इस घटना को अंजाम दिया गया है.
इस घटना के बाद इलाके में दहशत का वातावरण कायम है. कहा जा रहा है कि कई लोगों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा गया है. कुछ लोग छिप कर किसी तरह बचे हैं. पुलिस का कहना है कि सभी पहलुओं पर छानबीन की जा रही है. जो दोषी होंगे, उनके खिलाफ विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement