21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जनता अपने अधिकार को समझें : गोरखनाथ

जनता अपने अधिकार को समझें : गोरखनाथ फोटो 4डालपीएच 19कैप्सन-जिप प्रत्याशी गोरखनाथ ठाकुर व अन्यमेदिनीनगर. चैनपुर उत्तरी जिला परिषद क्षेत्र के प्रत्याशी गोरखनाथ ठाकुर ने क्षेत्र के पतरिया, लिदकी, कटुवल, पूर्वडीहा सहित दर्जनों गांवों में जनसंपर्क चलाकर डीजल पंप छाप पर मुहर लगाकर विजयी बनाने की अपील की. उन्होंने कहा कि सेवक ऐसा चुने जो, […]

जनता अपने अधिकार को समझें : गोरखनाथ फोटो 4डालपीएच 19कैप्सन-जिप प्रत्याशी गोरखनाथ ठाकुर व अन्यमेदिनीनगर. चैनपुर उत्तरी जिला परिषद क्षेत्र के प्रत्याशी गोरखनाथ ठाकुर ने क्षेत्र के पतरिया, लिदकी, कटुवल, पूर्वडीहा सहित दर्जनों गांवों में जनसंपर्क चलाकर डीजल पंप छाप पर मुहर लगाकर विजयी बनाने की अपील की. उन्होंने कहा कि सेवक ऐसा चुने जो, जनता की सेवा करे, मालिक न बने. उन्होंने कहा कि जनता अपने अधिकार के प्रति सजग होंगे, तभी पंचायती राज व्यवस्था कायम होगा. श्री ठाकुर ने कहा कि आपका क्षेत्र का विकास आपके हाथ में है. इसकेलिए जनता को योग्य उम्मीदवार का चुनाव करना होगा. चुनावी दौड़ में वोट के लिए पैसा व शराब का बोलबाला है. किसी के बहकावे में आने की जरूरत नहीं है. जनता साथ दे, दु:ख-सुख में हमेशा साथ रहेंगे. जनसंपर्क में उनके साथ रमेशचंद्र दुबे, दिनलेश दुबे, जर्नादन दुबे, बलराम दुबे, बिगू राम, कर्मदेव राम, धीरेंद्र कुमार जंगाली, बनन राम, पप्पू ठाकुर, रविंद्र ठाकुर, जवाहरदुबे, सत्यानंद दुबे, ललन राम, रामप्रवेश दुबे, सिकंदर ठाकुर, सुरेंद्र दुबे सहित काफी संख्या में लोग शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें