7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चिकत्सिकों व विशेषज्ञों के कुल 296 पद सृजित

चिकित्सकों व विशेषज्ञों के कुल 296 पद सृजितचार प्रमंडलीय अस्पतालों व 18 सदर अस्पतालों के लिएकरीब 12.3 करोड़ का होगा सालाना खर्चवरीय संवाददाता, रांचीस्वास्थ्य विभाग ने चिकित्सकों तथा विशेषज्ञ चिकित्सकों के कुल 296 पद सृजित किये हैं. इनमेंं से 244 पद राज्य के 18 सदर अस्पतालों के लिए तथा शेष 52 पद चार प्रमंडलीय अस्पतालों […]

चिकित्सकों व विशेषज्ञों के कुल 296 पद सृजितचार प्रमंडलीय अस्पतालों व 18 सदर अस्पतालों के लिएकरीब 12.3 करोड़ का होगा सालाना खर्चवरीय संवाददाता, रांचीस्वास्थ्य विभाग ने चिकित्सकों तथा विशेषज्ञ चिकित्सकों के कुल 296 पद सृजित किये हैं. इनमेंं से 244 पद राज्य के 18 सदर अस्पतालों के लिए तथा शेष 52 पद चार प्रमंडलीय अस्पतालों के लिए है. इसका संकल्प जारी कर दिया गया है. सदर अस्पतालों देवघर, सिमडेगा, सरायकेला, चतरा, साहेबगंज, पाकुड़, लोहरदगा, लातेहार, कोडरमा, जामताड़ा, गुमला, गोड्डा, गिरिडीह, गढ़वा, खूंटी, रामगढ़, बोकारो व जमशेदपुर में राज्य गठन के पूर्व से सृजित पदों के अलावा चिकित्सकों व विशेषज्ञ चिकित्सकोंं के 170 पद सृजित किये गये थे. वहीं मेदिनीनगर, हजारीबाग, चाईबासा व दुमका के प्रमंडलीय अस्पतालों के लिए भी चिकित्सकों व विशेषज्ञ चिकित्सकों के कुल 34 पद सृजित किये गये थे. ये पद तत्कालीन बिहार के समय से सृजित पदों के अलावा थे. इन अस्पतालों में चिकित्सकों व विशेषज्ञों की संख्या इंडियन पब्लिक हेल्थ स्टैंडर्ड (आइपीएचएस) के अनुरूप नहीं थी. विभाग के अनुसार चिकित्सकों खास कर विशेषज्ञ चिकित्सकों की कमी के कारण मरीजों को परेशानी होती थी तथा लोग इलाज कराने के लिए राज्य के चिकित्सा महाविद्यालयों रिम्स रांची, पीएमसीएच धनबाद तथा एमजीएम जमशेदपुर चले जाते हैं. इसके समाधान के लिए ही नये पद सृजित किये गये हैं. सदर अस्पतालों के लिए सृजित पदों पर करीब 10.30 करोड़ रु सालाना तथा प्रमंडलीय अस्पतालों के लिए सृजित पदों पर करीब 2.31 करोड़ रु का सालाना खर्च होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें