भिड़े दो मुखिया प्रत्याशी समर्थकदोनों पक्ष के 10 लोगों पर दर्ज करायी गयी प्राथमिकीविश्रामपुर(पलामू). त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को ले प्रत्याशी कुछ भी करने को तैयार है. बुधवार को पंचायत में चुनाव प्रचार को ले दो मुखिया समर्थक आपस में भिड़ गये, जिसमें दोनों पक्ष के लोगों को चोट आयी है. वहीं दोनों पक्ष के लोगों ने एक-दूसरे के ऊपर प्राथमिकी दर्ज करायी है. एक पक्ष ने मुखिया प्रत्याशी पति गुप्तेश्वर सिंह सहित धिरण सिंह मिंट सिंह, संतोश सिंह, ध्रुव सिंह, शक्ति सिंह व रूप कमल सिंह पर प्राथमिकी दहेज करायी है. वहीं दूसरे पक्ष ने मुखिया प्रत्याशी प्रभु नाथ दुबे सहित समर्थक निर्मल सिंह व छोट सिंह के ऊपर प्राथमिकी दर्ज करायी है. जानकारी के अनुसार मुखिया प्रत्याशी प्रभुनाथ दुबे व निवर्तमान मुखिया प्रमोदा सिंह की प्रचार गाड़ी पंचायत के नौगढ़ा चमईनी टोला गयी थी. जहां गाड़ी मोड़ने को ले दोनों प्रत्याशी समर्थक आपस में भिड़ गये. दोनों ओर से काफी देर तक हाथापायी होता रहा. इसमें एक पक्ष के मुखिया प्रत्याशी समर्थक जितेंद्र दुबे को चोट आयी है. वहीं घटना के बाद बुधवार की रात में ही दोनों पक्षों ने प्राथमिकी दर्ज करायी है.हत्तोत्साहित निवर्तमान मुखिया करा रही हमला : प्रभुनाथनिवर्तमान मुखिया प्रमोदा देवी अपनी हार से हत्तोत्साहित है. अपने गिरते जनाधार से आक्रोशित हो प्रचार वाहन सहित समर्थकों पर हमला करा रही है. यहां की जनता उन्हें चुनाव परिणाम के साथ सबक सिखायेगी.बदनाम करने की हो रही है साजिश : प्रमोदा सिंहप्रभुनाथ दुबे पंचायत क्षेत्र के असामाजिक तत्वों की टोली बनाकर चुनाव कार्य में जुटे हैं. जो समाज में जातीय उन्माद फैलाकर जीत दर्ज करना चाहते हैं. बुधवार की शाम प्रचार गाड़ी पर प्रभु नाथ दुबे के समर्थकों की ओर से हमला किया गया, जिसमें लोग बाल–बाल बच गये. उक्त जानकारी निवर्तमान मुखिया सह प्रत्याशी प्रमोदा देवी ने कही.
BREAKING NEWS
भिड़े दो मुखिया प्रत्याशी समर्थक
भिड़े दो मुखिया प्रत्याशी समर्थकदोनों पक्ष के 10 लोगों पर दर्ज करायी गयी प्राथमिकीविश्रामपुर(पलामू). त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को ले प्रत्याशी कुछ भी करने को तैयार है. बुधवार को पंचायत में चुनाव प्रचार को ले दो मुखिया समर्थक आपस में भिड़ गये, जिसमें दोनों पक्ष के लोगों को चोट आयी है. वहीं दोनों पक्ष के लोगों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement