गोविंदपुर-साहेबगंज 11 की जगह, पांच घंटे में पहुंचेंगेपथ विभाग की प्रधान सचिव राजबाला वर्मा ने कहा-हाई स्पीड स्ट्रेट कॉरिडोर का काम फरवरी में हो जायेगा पूरा-रिंग रोड फेज सात का काम जल्द होगा पूरा-गोल्डेन ट्राइंगल पूरी तरह नया रोड बनेगा-अगले वित्तीय वर्ष 1006 किमी की 25 बड़ी परियोजनाअों पर शुरू होगा काम-अगले वित्तीय वर्ष इस वित्तीय वर्ष से अधिक का होगा बजट-सड़कों की बेहतर व्यवस्था से 15 से 18 फीसदी तक आर्थिक गतिविधियां बढ़ती है-बेहतर मैनेजमेंट की वजह से हुआ है अत्यधिक खर्च-खर्च 68 फीसदी हुआ है, 100 फीसदी करेंगे खर्च-नाबार्ड से बिल्कुल सस्ते दर पर 322 करोड़ कर्ज की स्वीकृति मिली-1012 करोड़ लागत से राष्ट्रीय उच्च पथों के निर्माण के लिए टेंडर आमंत्रित-5479 करोड़ की लागत वाली छह परियोजनाएं हैं राज्य में-1585 करोड़ की पांच योजनाएं केंद्र सरकार के पास भेजी गयीप्रमुख संवाददातारांची : पथ निर्माण विभाग की प्रधान सचिव राजबाला वर्मा ने विभाग की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि गोविंदपुर से साहेबगंज जाने के लिए अब 11-12 घंटे के बजाय पांच घंटे लगेंगे, क्योंकि यह हाइ स्पीड स्ट्रेट कॉरिडोर बन रही है. इसका काम फरवरी तक समाप्त हो जायेगा. फिलहाल 82 फीसदी काम हो गया है. प्रधान सचिव गुरुवार को यहां सूचना भवन में पत्रकारों से बात कर ही थीं. उन्होंने राज्य व केंद्र से लेकर एडीबी संपोषित योजनाअों की प्रगति भी गिनायी. उन्होंने कहा कि रिंग रोड फेज सात पर काम शुरू हो गया है. इस दौरान अभियंता प्रमुख रामनरेश रमण, पीआरडी निदेशक एके पांडेय, स्टेट हाइवे अॉथोरिटी के समीर सिन्हा, जेआरडीसीएल के एमडी संजय मिगलानी, एडीबी निदेशक विमल कुमार, उप-सचिव प्रवीण कुमार उपस्थित थे.प्रधान सचिव ने जो बताया68 फीसदी हुआ खर्चउन्होंने बताया कि विभाग का कुल बजट 3000 करोड़ रुपये का है. इसमें से नवंबर तक 2040 करोड़ यानी 68 फीसदी खर्च हो गये हैं. करीब 1100 किमी सड़क बनाने के लक्ष्य के विरुद्ध 725 किमी सड़क बनायी गयी है. यह पिछले वर्ष की तुलना में बेहतर प्रदर्शन है. पिछले वित्तीय वर्ष में इस समय तक 47 फीसदी खर्च हुई थी.केंद्रीय पथ निधि से 297 करोड़ की सड़केंउन्होंने बताया कि केंद्रीय पथ निधि से करीब 297 करोड़ की योजनाएं ली गयी है. इसके तहत सात महत्वपूर्ण सड़कों को बनाया जायेगा. इसमें गालूडीह-नरसिंहपुर पथ, चैनपुर-रमकंडा पथ, चंदवारा सिंघवारा पथ, डोरंडा-शंख-भेंडरो-पटना पथ, पतालडीह-देवरी-गावां-सतगांवा पथ, छतरपुर-तारीडीह पथ, छतरपुर-डुमरिया पथ को स्वीकृति दी गयी है.टाटा रोड बना राज्य के लिए धब्बामौके पर प्रधान सचिव ने कहा कि जमशेदपुर रोड (एनएच 33) राज्य के लिए धब्बा बन गया है. उन्होंने बताया कि कई बार इस सड़क को बनवाने के लिए लिखा गया है, लेकिन नहीं बन पा रहा है. इसकी प्रगति काफी खराब है. इसे लेकर हमलोग भी परेशान हैं. मधुकॉम इसे बना रहा है. यह सूचना मिली है कि कंपनी को बैंक ने पैसा दिया है. काम भी शुरू हुआ है.अगले साल ली जानेवाली योजनाएंरांची-मुरी पथ, तिसरी-थान सिंह-कोवाकोल, इटखोरी-बोधगया (झारखंड तक), भीखमपुर-जरी-मेराल, प्रतापपुर-मातू-शेरघाटी, नोनीहाट-बासुकीनाथ-केराबनी, बालूमाथ-हेरहंज-पांकी, बानो-आनंदपुर-मोहरपुर-सलाई-सैंडल-किरीबुरु, मुरहू -सरवदा-बिरबांकी-दलबंगा,पिठोरिया-ठाकुरगांव-बुढ़मू-राय खलारी, फतेहरपुर-सिंगरसी, खूंटी-तैमारा, सुंदरपहाड़ी-पीरपैंती, आदित्यपुर-माहुलडीह-हेसल, हीरक-सिंदरी, कतरास-तोपचांची, बगरामोड़-लावालौंग-पांकी, अड़की-कोचांग-बंदगांव, नीमडीह-तिरुडीह, गोइलकेरा-मोहरपुर, आसनबनी-हरिपुर, महेशखाला-कालाकट, ठेठइटांगर-बोलबा-किनकेल, समरिया-टंडवा व महुआडांड़-नेतरहाट पथ.
BREAKING NEWS
गोविंदपुर-साहेबगंज 11 की जगह, पांच घंटे में पहुंचेंगे
गोविंदपुर-साहेबगंज 11 की जगह, पांच घंटे में पहुंचेंगेपथ विभाग की प्रधान सचिव राजबाला वर्मा ने कहा-हाई स्पीड स्ट्रेट कॉरिडोर का काम फरवरी में हो जायेगा पूरा-रिंग रोड फेज सात का काम जल्द होगा पूरा-गोल्डेन ट्राइंगल पूरी तरह नया रोड बनेगा-अगले वित्तीय वर्ष 1006 किमी की 25 बड़ी परियोजनाअों पर शुरू होगा काम-अगले वित्तीय वर्ष इस […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement