9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओके…प्रदर्शनी से प्रतिभा में आती है निखार : दिनेश

अोके…प्रदर्शनी से प्रतिभा में आती है निखार : दिनेशज्ञान निकेतन पब्लिक स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनीकैप्सन…निरीक्षण करते अतिथि.रेहला (पलामू). बेलचंपा के उमेश सिंह एजुकेशनल एंड वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा संचालित ज्ञान निकेतन पब्लिक स्कूल में तीन दिसंबर को डॉ राजेंद्र प्रसाद की जयंती पर विज्ञान प्रदर्शनी लगायी गयी. बच्चों ने पावर प्लांट, कंट्रोल रूम, वाटर लेवल, इंडिकेटर, […]

अोके…प्रदर्शनी से प्रतिभा में आती है निखार : दिनेशज्ञान निकेतन पब्लिक स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनीकैप्सन…निरीक्षण करते अतिथि.रेहला (पलामू). बेलचंपा के उमेश सिंह एजुकेशनल एंड वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा संचालित ज्ञान निकेतन पब्लिक स्कूल में तीन दिसंबर को डॉ राजेंद्र प्रसाद की जयंती पर विज्ञान प्रदर्शनी लगायी गयी. बच्चों ने पावर प्लांट, कंट्रोल रूम, वाटर लेवल, इंडिकेटर, नेचुरल सिनीयरी, पवन चक्की, सौर ऊर्जा द्वारा सिंचाई, थिप इंडिकेटर, स्मार्ट सिटी, एसी जेनरेटर, सोलर कूकर, जल संरक्षण, न्यूटन का वाटर कैंडल, जू-पार्क, न्यूटन बोट, डीएनए न्यूटन, सोलर वाटर हीटर सहित विज्ञान से जुड़ी कई चीजों का प्रारूप प्रस्तुत किया था. इस अवसर पर बाल मेला भी लगा. मेले में फूड स्टॉल लगाये गये थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल के संस्थापक उमेश सिंह ने की. संचालन प्राचार्य ओमप्रकाश मिश्रा ने किया. बेहतर प्रदर्श प्रस्तुत करनेवाले छात्र-छात्राअों को पुरस्कृत भी किया गया. मौके पर वनांचल डेंटल कॉलेज के चेयरमैन दिनेश सिंह ने कहा कि प्रदर्शनी में स्वच्छ प्रतिस्पर्धा को विकसित करने का काम किया है. इससे प्रतिभा में निखार आता है. प्रदर्शनी में रंजीत सिंह, हाजी मुनाफ, इब्राहिम खान, नीलम सिंह, खुशबूदीन खान, कारी खुर्शिद अनवर, अजीत तिवारी, प्रवीण प्रसाद, भौलेष चौबे, मो अब्दुल लतीफ, गीता पांडेय, विकास चौबे, विवेकानंद त्रिपाठी, सुरेंद्र शर्मा, प्रियंका गुप्ता, गुलनाज परवीन, साइदा खातून, अंचल कुमारी, सैफ अख्तर सहित विद्यालय के शिक्षक व अभिभावक शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें