13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओके…कर्बला में सर कटाया हुसैन ने…

अोके…कर्बला में सर कटाया हुसैन ने…चेहल्लुम के अवसर पर निकला जुलूसफोटो-सैकत नेट से मेदिनीनगर. मुहर्रम इंतजामिया कमेटी जेनरल के नेतृत्व में गुरुवार को चेहल्लुम मनाया गया. इस अवसर पर शहर के विभिन्न मुहल्लों से जुलूस निकाला गया. जुलूस में विभिन्न कमेटियों के लोगों ने ताजिया व अखाड़े के साथ शामिल थे. पहाड़ी मुहल्ला, मुसलिम नगर, […]

अोके…कर्बला में सर कटाया हुसैन ने…चेहल्लुम के अवसर पर निकला जुलूसफोटो-सैकत नेट से मेदिनीनगर. मुहर्रम इंतजामिया कमेटी जेनरल के नेतृत्व में गुरुवार को चेहल्लुम मनाया गया. इस अवसर पर शहर के विभिन्न मुहल्लों से जुलूस निकाला गया. जुलूस में विभिन्न कमेटियों के लोगों ने ताजिया व अखाड़े के साथ शामिल थे. पहाड़ी मुहल्ला, मुसलिम नगर, शाह मुहल्ला, कुंड मुहल्ला, कसाव मुहल्ला, माली मुहल्ला, शास्त्री नगर, धोबी मुहल्ला, नावाटोली आदि जगहों से लोग जुलूस में शामिल हुए. सब्जी बाजार के नवजवान कमेटी व नावाटोली के शान-ए- हुसैन कमेटी ने ताजिया के साथ जुलूस में शामिल हुआ. जुलूस के दौरान जगह-जगह पर गोल लगाकर खिलाडियों द्वारा पारंपरिक हथियारों से करतब दिखाये जा रहे थे. साथ ही हसन-हुसैन के नारे भी लगाये जा रहे थे. निर्धारित मार्ग से होते हुए जुलूस कन्नीराम चौक, सतार सेठ चौक, विष्णु मंदिर रोड, चावल पटी, गुड पटी, जैन मंदिर रोड, पंचमुहान, छहमुहान, जिला स्कूल रोड, सेवा सदन रोड, शिवालाघाट होते हुए वापस हुआ. जुलूस में शांति व सुरक्षा के लिए पुलिस बल की तैनाती की गयी थी. इसे सफल बनाने में जेनरल के सदर सोहराब अली, गुड्डू खान, इमामुद्दीन खान, पप्पू अजहर, मोहम्मद शाहिद, मोहम्मद नैयर, नसीम खान, जिशान खान, मुस्तफा कलाम, वशीर अहमद, मिर्जा खलील बेग, आसिफ राइन आदि सक्रिय थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें