हुसैनाबाद : नौशाबा हत्या कांड मामले में पुलिस ने मृतका के पति परवेज आलम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. जानकारी के अनुसार देवरी कला गांव निवासी मुसलिम अंसारी की पुत्री नौशाबा खातून की हत्या 23 सितंबर को जपला-देवरी मुख्य पथ के महुरांव के समीप अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी थी.
इस मामले को लेकर मृतका के परिजनों ने इस हत्या में परवेज आलम को ही मुख्य आरोपी बनाया था. परिजनों के बयान के बाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राहुल देव बड़ाइक व देवरी ओपी प्रभारी रामचंद्र प्रसाद ने परवेज आलम को हैदरनगर थाना क्षेत्र के उसके पैतृक गांव मोकहर कला से गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ के दौरान उसने इस घटना में अपनी संलिप्तता से इनकार किया है.