विकेटों के पतझड़ के बीच न्यूजीलैंड संकट में एजेंसियां, एडिलेडन्यूजीलैंड ने विकेटों के पतझड़ के बीच दिन-रात्रि के तीसरे क्रिकेट टेस्ट मैच के दूसरे दिन 94 रन की बढ़त हासिल की. सीरीज में 0-1 से पिछड़ रहे न्यूजीलैंड ने दूसरी पारी में पांच विकेट पर 116 रन बनाये हैं और मैच रविवार को तीसरे दिन ही नतीजे की ओर बढ़ रहा है. न्यूजीलैंड ने अपने शीर्ष बल्लेबाजों के विकेट गंवा दिये हैं और दिन का खेल खत्म होने पर बीजे वाटलिंग सात, जबकि मिचेल सेंटनर 13 रन बना कर खेल रहे हैं. गुलाबी गेंद एक बार फिर बल्ले पर हावी रही. जोश हेजलवुड ने दूधिया रोशनी में स्विंग हो रही गेंद पर दोनों सलामी बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा. मार्टिन गुप्टिल (17) ने गली में मिचेल मार्श को कैच थमाया और टॉम लैथम 10 रन बनाने के बाद विकेट के पीछे कैच दे बैठे. केन विलियमसन को हेजलवुड की गेंद पर जीवनदान मिला, लेकिन वह इसका फायदा नहीं उठा पाये और नौ रन बनाने के बाद मार्श की गेंद पर विकेटकीपर पीटर नेविल को कैच दे बैठे. कप्तान ब्रैंडन मैकुलम (20) को मार्श ने पगबाधा आउट किया, जबकि हेजलवुड ने पर्थ में दोहरा शतक जड़नेवाले रोस टेलर (32) को पवेलियन भेज कर न्यूजीलैंड का स्कोर पांच विकेट पर 98 रन किया. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने 224 रन बना कर पहली पारी में 22 रन की बढ़त हासिल की. टीम एक समय 118 रन पर आठ विकेट गंवा चुकी थी. नाथन लियोन को हालांकि टीवी अंपायर ने रीप्ले में बल्ले के पीछे ‘हॉट स्पॉट’ में निशान आने के बावजूद नॉटआउट दिया. लियोन ने इसका फायदा उठा कर नेविल के साथ नौवें विकेट के लिए रिकॉर्ड 74 रन की साझेदारी की. लियोन हालांकि 34 रन बना कर पवेलियन लौट गये. पैर में स्टै्रस फैक्चर के बावजूद 11वें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे स्टार्क ने इसके बाद स्पिन मार्क क्रेग पर लगातार दो छक्के मारे. नेविल आउट होनेवाले अंतिम बल्लेबाज रहे. उन्होंने अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ 66 रन की पारी खेली, जबकि स्टार्क 24 रन बना कर नाबाद रहे. डग ब्रेसवेल ने न्यूजीलैंड की ओर से 18 रन देकर तीन विकेट चटकाये. ट्रेंट बोल्ट और क्रेग ने भी दो-दो विकेट हासिल किये.
BREAKING NEWS
विकेटों के पतझड़ के बीच न्यूजीलैंड संकट में
विकेटों के पतझड़ के बीच न्यूजीलैंड संकट में एजेंसियां, एडिलेडन्यूजीलैंड ने विकेटों के पतझड़ के बीच दिन-रात्रि के तीसरे क्रिकेट टेस्ट मैच के दूसरे दिन 94 रन की बढ़त हासिल की. सीरीज में 0-1 से पिछड़ रहे न्यूजीलैंड ने दूसरी पारी में पांच विकेट पर 116 रन बनाये हैं और मैच रविवार को तीसरे दिन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement