21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क दुर्घटना में एक की मौत, सात घायल

सड़क दुर्घटना में एक की मौत, सात घायल गढ़वालगमा-खजुरी गांव के समीप हुई अलग-अलग दुर्घटनामुआवजे की मांग को लेकर आधा घंटा जाम रहा एनएच-75 घायल सभी सात लोग एक ही परिवार के सदस्य 26जीडब्ल्यूपीएच12-मृतक प्रेमन सा की तसवीर26जीडब्ल्यूपीएच13-दुर्घटना के बाद बस व टेंपु की तसवीर 26जीडब्ल्यूपीएच14 से 20 -घायलों की तसवीर प्रतिनिधि, गढ़वा गढ़वा-नगरऊंटारी एनएच-75 […]

सड़क दुर्घटना में एक की मौत, सात घायल गढ़वालगमा-खजुरी गांव के समीप हुई अलग-अलग दुर्घटनामुआवजे की मांग को लेकर आधा घंटा जाम रहा एनएच-75 घायल सभी सात लोग एक ही परिवार के सदस्य 26जीडब्ल्यूपीएच12-मृतक प्रेमन सा की तसवीर26जीडब्ल्यूपीएच13-दुर्घटना के बाद बस व टेंपु की तसवीर 26जीडब्ल्यूपीएच14 से 20 -घायलों की तसवीर प्रतिनिधि, गढ़वा गढ़वा-नगरऊंटारी एनएच-75 मार्ग पर लगमा-खजुरी गांव के समीप अलग-अलग दो दुर्घटना में एक की मौत हो गयी, जबकि सात लोग घायल हो गये हैं. दोनों दुर्घटना एक ही स्थान पर हुई है. पहली घटना में मेराल थाना क्षेत्र के तेनार गांव निवासी प्रेमन साहू गढ़वा से एक टेंपो पर सवार होकर अपने घर लौट रहा था. इसी क्रम में टेंपो पलटने से उसकी मौत हो गयी. दूसरी घटना में यात्रियों से भरा टेंपो और बस में टक्कर हो गयी, जिसमें टेंपो में सवार डंडई निवासी एक ही परिवार के सात लोग घायल हो गये. सभी भवनाथपुर स्थित अपने रिश्तेदार के यहां से एक जलशा में शामिल होकर लौट रहे थे. इसी क्रम में गणेशा नामक यात्री बस के साथ टेंपो की टक्कर हो गयी. घायलों में अमरूद्दीन अंसारी, तीजा बीबी, मजरीना खातून, दिलकश अंसारी, निकहत खातून, जाकिर अंसारी एवं आरिफ अंसारी का नाम शामिल है. सभी घायलों को ईलाज के लिए गढ़वा सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. आधा घंटा जाम रहा रोड : घटना के बाद मृतक के परिजनों ने मुआवजे की मांग को लेकर गढ़वा सदर अस्पताल के सामने एनएच-75 को आधा घंटा तक जाम कर दिया. थाना प्रभारी निरंजन कुमार ने जामस्थल पर पहुंच कर उन्हें समझा -बुझा कर जाम समाप्त कराया. इस दौरान आक्रोशित परिजनों व थाना प्रभारी के बीच नोंकझोंक भी हुई. बाद में पुलिस ने शव को अंत्यपरीक्षण करा कर परिजनों को सौंप दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें