अपराधियों ने बॉक्साइट ट्रक फूंका गुमलामौनीदह के समीप की घटनाकुजाम माइंस जा रहा था खाली ट्रक तीन अपराधी थे, चालक की पिटाई कीप्रतिनिधि, घाघराघाघरा थाना क्षेत्र के मौनीदह के समीप गुरुवार की अहले सुबह अपराधियों ने बॉक्साइट ट्रक (बीआर 13बी 2089) को आग के हवाले कर दिया. ट्रक खाला था और कुजाम माइंस जा रहा था. अपराधियों ने पहले चालक धर्मदेव की पिटाई कर उसे भगा दिया. इसके बाद ट्रक की टंकी को तोड़ कर उसके ही तेल से आग लगा दी. ट्रक को किस अपराधी या उग्रवादी संगठन ने जलाया है. इसका पता नहीं चला है. लेकिन चालक धर्मदेव के अनुसार आग जलाने वाले तीन लोग थे. चालक ने बताया कि वह कुजाम माइंस जा रहा था. तभी रास्ते में तीन लोग मिल गये. वे लोग बॉक्साइट ट्रक को सेरेंगदाग की ओर ले जाने को कहने लगे. जब चालक ने कहा कि सेरेंगदाग नहीं जायेंगे, तो अपराधियों ने धर्मदेव की पिटाई कर दी. इसके बाद डर से धर्मदेव ट्रक को सेरेंगदाग की ओर ले जाने लगा. तभी अपराधियों ने मौनीदह के समीप ट्रक को रुकवा कर चालक को भगा दिया और ट्रक को आग के हवाले कर दिया. शरारती तत्वों का हाथ : थानेदारथाना प्रभारी राजेंद्र रजक ने बताया कि बॉक्साइट ट्रक जलाया गया है. इसमें किसी शरारती तत्वों का हाथ है. बहुत जल्द अपराधियों का पता चल जायेगा और वे पुलिस की गिरफ्त में होंगे. उन्होंने इसे उग्रवादी घटना मानने से इनकार किया.
BREAKING NEWS
अपराधियों ने बॉक्साइट ट्रक फूंका
अपराधियों ने बॉक्साइट ट्रक फूंका गुमलामौनीदह के समीप की घटनाकुजाम माइंस जा रहा था खाली ट्रक तीन अपराधी थे, चालक की पिटाई कीप्रतिनिधि, घाघराघाघरा थाना क्षेत्र के मौनीदह के समीप गुरुवार की अहले सुबह अपराधियों ने बॉक्साइट ट्रक (बीआर 13बी 2089) को आग के हवाले कर दिया. ट्रक खाला था और कुजाम माइंस जा रहा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement