नदीम की फिरकी में फंसा हिमाचलझारखंड ने हिमाचल को पारी और 71 रन से हराया खेल संवाददाता, रांचीबायें हाथ के स्पिनर शाहबाज नदीम के करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी की बदौलत झारखंड ने रणजी ट्रॉफी क्रिकेट ग्रुप सी मैच के दूसरे ही दिन मंगलवार को यहां हिमाचलप्रदेश को पारी और 71 रन से हरा कर सात अंक हासिल किये. इस जीत के बाद झारखंड नॉकआउट में जगह बनाने की दौड़ में शामिल हो गया है. सोमवार को बल्लेबाजी की अनुकूल रही जेएससीए अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम परिसर की पिच ने मंगलवार को बिलकुल मिजाज बदल दिया और यह बल्लेबाजों के लिए कब्रगाह साबित हुई, जिसमें दिन में 80.3 ओवर में 287 रन बने और 26 विकेट गिरे. झारखंड की टीम सुबह चार विकेट पर 306 रन से आगे खेलने उतरी और उसे बड़े स्कोर की उम्मीद थी, लेकिन बायें हाथ के स्पिनर बिपुल शर्मा (59 रन पर छह विकेट) के करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी के सामने टीम ने 21 रन जोड़ कर अपने बाकी छह विकेट भी गंवा दिये, जिससे टीम 337 रन ही बना सकी. सलामी बल्लेबाज शिव गौतम ने 122, जबकि सौरभ तिवारी ने 79 और इशांक जग्गी ने 48 रन की पारी खेली. इसके जवाब में हिमाचल की टीम अंकित कल्सी (53) के अर्द्धशतक के बावजूद नदीम (45 रन पर सात विकेट) और समर कादरी (48 रन पर दो विकेट) की फिरकी के जादू के सामने 36.2 ओवर में 133 रन पर ढेर हो गयी और उसे ऑलोऑन को मजबूर होना पड़ा. दूसरी पारी में भी नदीम की फिरकी का जादू चला और उन्होंने 45 रन देकर चार विकेट चटकाये, जिससे मेहमान टीम दूसरी पारी में भी 32.1 ओवर में 133 रन पर ढेर हो गयी और उसे पारी के अंतर से हार का सामना करना पड़ा. कौशल सिंह और सोनू सिंह ने भी नदीम का अच्छा साथ निभाते हुए क्रमश: तीन और दो विकेट हासिल किये. नदीम ने मैच में 90 रन देकर 11 विकेट हासिल किये. दोनों टीमों के अब सात मैचों में 24-24 अंक हो गये हैं. झारखंड बेहतर नेट रन रेट के कारण दूसरे, जबकि हिमाचल तीसरे स्थान पर है.
BREAKING NEWS
नदीम की फिरकी में फंसा हिमाचल
नदीम की फिरकी में फंसा हिमाचलझारखंड ने हिमाचल को पारी और 71 रन से हराया खेल संवाददाता, रांचीबायें हाथ के स्पिनर शाहबाज नदीम के करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी की बदौलत झारखंड ने रणजी ट्रॉफी क्रिकेट ग्रुप सी मैच के दूसरे ही दिन मंगलवार को यहां हिमाचलप्रदेश को पारी और 71 रन से हरा कर सात […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement