17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आक्रोशित ग्रामीणों ने गोदरमाना पिकेट घेरा

आक्रोशित ग्रामीणों ने गोदरमाना पिकेट घेरापिकेट प्रभारी जेएम शर्मा को अविलंब हटाने की मांग कर रहे थे ग्रामीणएसडीपीओ के हस्तक्षेप के बाद शांत हुये ग्रामीण 23जीडब्ल्यूपीएच15- गोदरमाना में ग्रामीणों से जानकारी लेते एसडीपीओप्रतिनिधि, गोदरमाना(गढ़वा). रंका थाना क्षेत्र के गोदरमाना के ग्रामीणों ने सोमवार को गोदरमाना पिकेट प्रभारी जेएम शर्मा के खिलाफ आक्रोशित हो करीब दो […]

आक्रोशित ग्रामीणों ने गोदरमाना पिकेट घेरापिकेट प्रभारी जेएम शर्मा को अविलंब हटाने की मांग कर रहे थे ग्रामीणएसडीपीओ के हस्तक्षेप के बाद शांत हुये ग्रामीण 23जीडब्ल्यूपीएच15- गोदरमाना में ग्रामीणों से जानकारी लेते एसडीपीओप्रतिनिधि, गोदरमाना(गढ़वा). रंका थाना क्षेत्र के गोदरमाना के ग्रामीणों ने सोमवार को गोदरमाना पिकेट प्रभारी जेएम शर्मा के खिलाफ आक्रोशित हो करीब दो घंटे तक पिकेट का घेराव किया. ग्रामीण 22 नवंबर को घटी घटना से हाटदोहर, चुटिया व गोदरमाना के ग्रामीण काफी आक्रोशित थे. 22 नवंबर को पंचायत चुनाव के दौरान आइआरबी के जवानों द्वारा बैनर-पोस्टर हटाने के दौरान वहां लकड़ी गिर जाने से एक महिला घायल हो गयी थी. ग्रामीण जब इस पर पुलिस की हरकत का विरोध किये, तो वहां उपस्थित जवानों ने एक व्यक्ति को थप्पड़ मार दिया था. इसके बाद कुछ देर तक हंगामा की स्थिति बन गयी थी. सोमवार की सुबह ग्रामीणों को सूचना मिली कि रंका एसडीपीओ इस घटना की जांच करनेे पहुंच रहे हैं. इस सूचना पर ग्रामीण एकजुट होकर स्थानीय पिकेट पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने एसडीपीओ अभय कुमार झा से अपना आक्रोश व्यक्त करते हुए पिकेट प्रभारी जेएएम शर्मा को तत्काल हटाने की मांग की. ग्रामीणों की ओर से कमला प्रसाद गुप्ता ने पिकेट प्रभारी पर अनावश्यक स्थानीय लोगों को तंग करने तथा इलाके में अवैध कारोबार का संरक्षण देने का आरोप लगाया. श्री गुप्ता ने कहा कि पिकेट प्रभारी श्री शर्मा यहां चलनेवाले अवैध शराब, गांजा मादक पादर्थों को बंद करने के बजाय संरक्षण देते हैं. चुनाव के दौरान चेकिंग के नाम पर वाहनों से अवैध रूप से खूब वसूली हुई. यहां तक कि इसमें स्थानीय लोगों को भी नहीं बख्शा गया. उन्होंने कहा कि यदि पिकेट प्रभारी को यहां से नहीं हटाया जायेगा, तो वे इसके खिलाफ आंदोलन पर उतरेंगे. किसी भी रूप में वे पिकेट प्रभारी के इस व्यवहार को सहन नहीं करेंगे. ग्रामीण दामोदर राम, बीरबल राम आदि ने भी इसी तरह पिकेट प्रभारी के कार्यों की आलोचना की. एसडीपीओ के आश्वासन के बाद ग्रामीण शांत हुए. ग्रामीणों की शिकायत सुनने के बाद एसडीपीओ श्री झा रविवार की घटी घटना की जांच करने बूथ पर भी पहुंचे. वहां उन्होंने महिलाओं से बयान लेकर उसे दर्ज किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें