14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्रमदान से सड़क नर्मिाण शुरू

श्रमदान से सड़क निर्माण शुरू पांडु(पलामू). जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा का दंश झेल रहे ग्रामीणों ने आखिरकार श्रमदान से सड़क निर्माण कार्य का निर्णय लिया और इसे शुरू किया. मामला कजरू कला से पांडु थाना तक करीब चार किलोमीटर तक के पथ का है. यह पथ महत्वपूर्ण है. प्रतिदिन इस पथ से सैकड़ों वाहनों का आना-जाना […]

श्रमदान से सड़क निर्माण शुरू पांडु(पलामू). जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा का दंश झेल रहे ग्रामीणों ने आखिरकार श्रमदान से सड़क निर्माण कार्य का निर्णय लिया और इसे शुरू किया. मामला कजरू कला से पांडु थाना तक करीब चार किलोमीटर तक के पथ का है. यह पथ महत्वपूर्ण है. प्रतिदिन इस पथ से सैकड़ों वाहनों का आना-जाना होता है. सड़क जर्जर होने से लोगों को काफी परेशानी होती थी. अक्सर दुर्घटनाएं होती थी. स्थानीय लोगों ने विधायक, सांसद से इस पथ की मरम्मत कराने की गुहार लगायी. लेकिन किसी ने उनकी नहीं सुनी, जिसके बाद ग्रामीणों ने अपने स्तर से सड़क निर्माण कार्य कराने का फैसला लिया. ग्रामीण व व्यवसायियों ने इस कार्य में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया. 10 ट्रैक्टर व जेसीबी लगाकर सड़क की मरम्मत कार्य शुरू कर दी गयी है. ग्रामीणों का सांसद व विधायक से नाराजगी है. जिन लोगों ने पथ निर्माण कार्य में सहयोग किया है, उनमें असगर अंसारी, शंभु प्रसाद गुप्ता, जगनारायण विश्वकर्मा, सगुनी प्रसाद गुप्ता, अकलू भुइयां, डॉ नंदु यादव, डॉ वीरेंद्र कुमार पाल सहित कई लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें