पुलिस की लापरवाही से महिला घायलगोदरमाना के बूथ संख्या 65 पर ग्रामीणों ने किया हंगामा22जीडब्ल्यूपीएच18-ग्रामीणों को नियंत्रित करते पुलिसकर्मी प्रतिनिधि, गोदरमाना(गढ़वा). रंका प्रखंड के खुटिया पंचायत स्थित हाटदोहर बूथ संख्या 65 पर पुलिसकर्मियों की लापरवाही से एक महिला के घायल होने के बाद मतदाताओं ने हंगामा किया. मतदाताओं को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को लाठी भांजनी पड़ी, जिससे कुछ समय के मतदान कार्य बाधित हो गया तथा दामोदर राम नामक व्यक्ति को लाठी खानी पड़ी. समाचार के अनुसार हाटदोहर बूथ के समीप एक मड़ई के ऊपर एक प्रत्याशी का बैनर टंगा हुआ था, जिसे एक पुलिसकर्मी उतार रहा था, इसी दौरान मड़ई टूट कर गिर पड़ी. मड़ई के नीचे लवंगी कुंवर नामक महिला गोबर उठा रही थी, वह मड़ई गिरने से चोटिल हो गयी. ग्रामीणों ने उसे उठाकर स्थानीय स्थर पर इलाज शुरू किया. महिला के घायल होने की सूचना मिलने के बाद काफी संख्या में ग्रामीण बूथ पर जमा हो गये और पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई करने की मांग को लेकर हंगामा करने लगे. करीब दो घंटे तक हंगामा चलता रहा. इस दौरान पुलिस ने लाठी भांजनी शुरू की. इस दौरान दामोदर राम की पिटाई भी की गयी. ग्रामीणों के विरोध के बीच जिप सदस्य प्रत्याशी ज्योति लकड़ा सहित अन्य प्रत्याशी शंभु यादव व ब्रह्मदेव यादव वहां पहुंचे और ग्रामीणों को समझा-बुझा कर मामला शांत कराया.इस संबंध में मौके पर तैनात एसआइजेएन शर्मा ने बताया कि एक पुलिसकर्मी की लापरवाही से महिला पर मड़ई गिरी है, जिससे वह चोटिल हुई हैं. इसके अलावा लाठीचार्ज नहीं हुआ है. इधर हंगामे के बीच इस बूथ पर 84 प्रतिशत मतदान हुआ.
BREAKING NEWS
पुलिस की लापरवाही से महिला घायल
पुलिस की लापरवाही से महिला घायलगोदरमाना के बूथ संख्या 65 पर ग्रामीणों ने किया हंगामा22जीडब्ल्यूपीएच18-ग्रामीणों को नियंत्रित करते पुलिसकर्मी प्रतिनिधि, गोदरमाना(गढ़वा). रंका प्रखंड के खुटिया पंचायत स्थित हाटदोहर बूथ संख्या 65 पर पुलिसकर्मियों की लापरवाही से एक महिला के घायल होने के बाद मतदाताओं ने हंगामा किया. मतदाताओं को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement