21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पलामू का निराशाजनक प्रदर्शन

पलामू का निराशाजनक प्रदर्शनराज्यस्तरीय जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप में प्रतिभागियों ने किया प्रदर्शन मेदिनीनगर. पलामू क्लब के इंडोर स्टेडियम में राज्यस्तरीय जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप सह चयन टूर्नामेंट चल रहा है. इसका आयोजन पलामू जिला बैडमिंटन एसोसिएशन ने किया है. शनिवार को राज्य के विभिन्न जिलों से आये प्रतिभागियों ने अपने खेल का प्रदर्शन किया. अंडर-17 व […]

पलामू का निराशाजनक प्रदर्शनराज्यस्तरीय जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप में प्रतिभागियों ने किया प्रदर्शन मेदिनीनगर. पलामू क्लब के इंडोर स्टेडियम में राज्यस्तरीय जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप सह चयन टूर्नामेंट चल रहा है. इसका आयोजन पलामू जिला बैडमिंटन एसोसिएशन ने किया है. शनिवार को राज्य के विभिन्न जिलों से आये प्रतिभागियों ने अपने खेल का प्रदर्शन किया. अंडर-17 व 19 के बालक,बालिका प्रतिभागियों ने प्री क्वार्टर प्रतियोगिता में अपना जौहर दिखाया. अंडर-17 के बालक वर्ग में देवघर के राहुल शाह ने पलामू के साहिल कुमार को 15-14, 15-10 से हराया. इसी तरह जमशेदपुर के गौरव पासवान ने गिरीडीह के संतोष कुमार को 15-8,15-10, लोहरदगा के सत्यम उरांव ने पलामू के अभय तिग्गा को 15-8,10-15,15-8, रांची के अजीत कुमार महतो ने पलामू के आकाश राज को 15-11, हजारीबाग के अमृतेश कुमार ने रांची के रोहन कुमार को 15-12,15-9, पाकुड के कृष्णा कुमार मंडल ने रांची के विनय महतो को 15-12,15-10,लोहरदगा के अनुराग कुमार ने रांची के तन्मय जैन को 15-8,15-13, देवघर के रितांशु सिंह राणा ने लोहरदगा के मोहम्मद बिलाल को 15-11,15-12 से हराया. अंडर-17 के बालिका वर्ग में जमशेदपुर की दयाशी कांझिबिल्या ने रांची के अभिलाषा कच्छप, रांची की सोम्या दास ने देवघर की रितिका राजपूत, रांची की सनुफा रानी ने लोहरदगा की तन्नू भगत, लोहरदगा की काजल कुमारी ने रांची की सानिध्या शानवी, लोहरदगा की तरन्नुम परवीन ने देवघर की पूनम महतो को हराया. मौके पर एसोसिएशन के अध्यक्ष संतोष सिंह नामधारी, मनोज सिंह बिलू, मैच कंट्रोलर राजू कुमार, अंपायर अजीत कुमार राणा, रंजन कुमार आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें