14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पोखरी को नंबर वन बनायेंगे : अफजल

पोखरी को नंबर वन बनायेंगे : अफजल21 डालपीएच 9…चुनाव कार्यालय का उदघाटनबेतला. पोखरी पंचायत के पंचायत समिति सदस्य प्रत्याशी अफजल अंसारी के चुनाव कार्यालय का उदघाटन इसराफिल अंसारी के घर में सैयदना कमेटी के अताउल रहमान ने किया. मौके पर अफजल अंसारी ने फूलगोभी छाप पर वोट देने की अपील की. कहा कि पोखरी को […]

पोखरी को नंबर वन बनायेंगे : अफजल21 डालपीएच 9…चुनाव कार्यालय का उदघाटनबेतला. पोखरी पंचायत के पंचायत समिति सदस्य प्रत्याशी अफजल अंसारी के चुनाव कार्यालय का उदघाटन इसराफिल अंसारी के घर में सैयदना कमेटी के अताउल रहमान ने किया. मौके पर अफजल अंसारी ने फूलगोभी छाप पर वोट देने की अपील की. कहा कि पोखरी को विकास के मामले में नंबर वन बनायेंगे. मौके पर निसार अहमद, मोहम्मद सईद, शमशाद अंसारी, सिकंदर अंसारी, दानिश अंसारी, शमशेर अंसारी सहित कई लोग मौजूद थे.——विकास के लिए किरण को दें मौका : शंकर21 डालपीएच 11…जनसंपर्क में शंकरबेतला. बरवाडीह पश्चिमी क्षेत्र से जिला परिषद प्रत्याशी किरण देवी के पक्ष में उनके पति शिवशंकर प्रसाद ने जनसंपर्क अभियान चलाया. बेतला, पोखरी, कुटमू, केचकी, कचनपुर सहित दर्जनों गांवों का दौरा कर लोगों से किरण देवी को सेवा करने का अवसर देने की अपील की. कहा कि वह इलाके के समुचित विकास के उद्देश्य से चुनाव मैदान में उतरी हैं. मौके पर डॉ नीरज सिन्हा सहित कई लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें