14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

277 पद, 899 प्रत्याशी मैदान में

277 पद, 899 प्रत्याशी मैदान मेंपंचायत चुनाव. प्रथम चरण में लातेहार व चंदवा प्रखंड में मतदान आजएक लाख 41 हजार 90 मतदाता करेंगे मताधिकार का प्रयोग448 मतदान केंद्रों में होगा मतदानप्रशासन की तैयारी पूरीप्रतिनिधि, लातेहारझारखंड गठन के बाद दूसरी बार हो रहे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण में 22 नवंबर को जिले के लातेहार […]

277 पद, 899 प्रत्याशी मैदान मेंपंचायत चुनाव. प्रथम चरण में लातेहार व चंदवा प्रखंड में मतदान आजएक लाख 41 हजार 90 मतदाता करेंगे मताधिकार का प्रयोग448 मतदान केंद्रों में होगा मतदानप्रशासन की तैयारी पूरीप्रतिनिधि, लातेहारझारखंड गठन के बाद दूसरी बार हो रहे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण में 22 नवंबर को जिले के लातेहार व चंदवा प्रखंड में वोट डाले जायेंगे. दोनों प्रखंड के एक लाख 41 हजार 90 मतदाता कुल 899 प्रत्याशियों के भाग का फैसला बैलेट पेपर के माध्यम से करेंगे. इनमें पुरुषों की संख्या 71807 एवं महिलाओं की संख्या 68283 है. लातेहार प्रखंड के 38797 पुरुष एवं 35942 महिला तथा चंदवा प्रखंड के 34010 पुरुष व 32341 महिला मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. लातेहार में 524 व चंदवा में 375 प्रत्याशी मैदान मेंलातेहार प्रखंड से 524 एवं चंदवा प्रखंड से 375 प्रत्याशी चुनावी समर में हैं. लातेहार जिला परिषद सदस्य के लिए जिला पूर्वी छह, लातेहार पश्चिमी में दो प्रत्याशी मैदान में हैं. वहीं चंदवा पूर्वी में 16 व चंदवा पश्चिमी में नौ प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. जबकि लातेहार प्रखंड के कुल 23 पंचायत समिति सदस्य पद के विरुद्ध 99 एवं चंदवा के 17 पंचायत समिति सदस्य के विरुद्ध 65 प्रत्याशी, लातेहार में 18 पंचायत के मुखिया के लिए 126 व चंदवा के 17 पंचायत के मुखिया के लिए 98 प्रत्याशी मैदान में हैं. लातेहार में 121 वार्ड सदस्य पद के विरुद्ध 291 एवं चंदवा में 77 वार्ड सदस्य के विरुद्ध 187 प्रत्याशी जोर- आजमाइश कर रहे हैं. 448 में 155 बूथ अति संवेदनशीललातेहार व चंदवा में कुल 448 मतदान केंद्र पर वोट पड़ेंगे. लातेहार में 236 व चंदवा में 212 मतदान केंद्र है. जिसमें से लातेहार में 94 एवं चंदवा में 61 मतदान केंद्र को अति संवेदनशील चिह्नित किया गया है. लातेहार में 132 संवेदनशील व 10 सामान्य तथा चंदवा में 110 संवेदनशील एवं 41 बूथ को सामान्य रूप में चिह्नित किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें