7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

608 प्रत्याशी मैदान में

608 प्रत्याशी मैदान में आरओ सह बीडीओ ने किया चुनाव चिह्न आवंटितलेस्लीगंज(पलामू). तीसरे चरण में पांच दिसंबर को लेस्लीगंज प्रखंड में मतदान होना है. इसके लिए नाम वापसी के बाद शुक्रवार को सभी उम्मीदवारों को चुनाव चिह्न आवंटित कर दिया गया. आरओ सह बीडीओ रविंद्र कुमार ने बताया कि मुखिया के 16 पदों के विरुद्ध […]

608 प्रत्याशी मैदान में आरओ सह बीडीओ ने किया चुनाव चिह्न आवंटितलेस्लीगंज(पलामू). तीसरे चरण में पांच दिसंबर को लेस्लीगंज प्रखंड में मतदान होना है. इसके लिए नाम वापसी के बाद शुक्रवार को सभी उम्मीदवारों को चुनाव चिह्न आवंटित कर दिया गया. आरओ सह बीडीओ रविंद्र कुमार ने बताया कि मुखिया के 16 पदों के विरुद्ध 134 उम्मीदवार मैदान में हैं, जबकि वार्ड सदस्य के 201 पद के विरुद्ध 474 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. इनमें मुखिया पद के लिए जुरू पंचायत से छह, पूर्णाडीह से सात, हरतुआ से छह, दारूडीह से 12, कोटखास से आठ, लेस्लीगंज से 10, कुराईन पतरा से 9, सांगबार से 11, ओरिया कला से छह, कुंदरी से 17, नौडीहा से छह, राजहरा से 12, पीपरा खुर्द से चार, जामुनडीह से आठ, चौरा से सात और डबरा से पांच उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. चुनाव चिह्न आवंटन के साथ ही सभी उम्मीदवारों को लेखा व्यय प्रपत्र भी उपलब्ध करा दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें