पंचु..पंचायत को बनायेंगे नंबर वन : रिनू हरिहरगंज(पलामू). हरिहरगंज प्रखंड के अररूआ खुर्द पंचायत के मुखिया पद के प्रत्याशी रिनू देवी ने पंचायत के विभिन्न गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया. उन्होंने मतदाताओं से कीप छाप पर मुहर लगाने की अपील की. कहा कि पंचायत में अधूरे कार्यों को पूरा कराते हुए पंचायत को नंबर वन बनायेंगे. मौके पर अरविंद पासवान, इंद्रदेव राम, फंटूश गुप्ता, मोजीब अंसारी सहित कई लोग शामिल थे.पंचायत का विकास प्राथमिकता : पिंकी गुप्ताहरिहरगंज. हरिहरगंज पश्चिमी पंचायत के मुखिया उम्मीदवार पिंकी गुप्ता के पक्ष में मोटरसाइकिल रैली निकाली गयी. इस मौके पर पिंकी गुप्ता ने कहा कि पंचायत को सर्वांगीण विकास करना, वृद्धावस्था पेंशन, इंदिरा आवास का लाभ जरूरतमंदों तक पहुंचाना प्राथमिकता होगी. उन्होंने मतदाताओं से कैंची छाप पर मतदान कर विजयी बनाने की अपील की. मौके पर राजेश कुमार सहित कई लोग शामिल थे.विकास की गंगा बहायेंगे : मनीषहरिहरगंज. हरिहरगंज प्रखंड के कटैया पंचायत के मुखिया उम्मीदवार मनीष कुमार सिंह ने लोगों से हारमोनियम छाप मतदाताओं से मुहर लगा कर विजय बनाने की अपील की. उन्होंने कहा कि जरूरतमंदों तक इंदिरा आवास, वृद्धावस्था पेंशन का लाभ पहुंचाना उनकी प्राथमिकता होगी. मौके पर राजेश्वर सिंह, बबलू सिंह सहित कई लोग शामिल थे.जनसेवा ही लक्ष्य : उमेशहरिहरगंज. हरिहरगंज प्रखंड के बेलोदर पंचायत के मुखिया पद के उम्मीदवार उमेश साव ने लोगों से चुनाव चिन्ह कैमरा छाप पर मतदान करने की अपील की. उन्होंने कहा कि सेवा, समर्पण के साथ कार्य करते हुए इलाके में विकास का इतिहास रचेंगे साथ ही उसी पंचायत के मुखिया पद के पप्पू राम ने मुखिया उमेश साव को अपना समर्थन देने की घोषणा की. बाद में उमेश साव ने पप्पू राम को माला पहना कर स्वागत किया. मौके पर सीताराम सिंह, राघो सिंह सहित कई लोग शामिल थे.पंचायत में बुनियादी सुविधा होगा बहाल : किरणहरिहरगंज. हरिहरगंज पश्चिमी पंचायत से मुखिया पद के उम्मीदवार किरण कुमारी ने चुनाव चिह्न कैमरा छाप पर लोगों से मुहर लगाने की अपील की. कहा कि पंचायत में नाली, रोड, बिजली, पानी की व्यवस्था करना उनकी प्राथमिकता होगी. मौके पर टिंकू गुप्ता सहित कई लोग शामिल थे.
BREAKING NEWS
पंचु..पंचायत को बनायेंगे नंबर वन : रिनू
पंचु..पंचायत को बनायेंगे नंबर वन : रिनू हरिहरगंज(पलामू). हरिहरगंज प्रखंड के अररूआ खुर्द पंचायत के मुखिया पद के प्रत्याशी रिनू देवी ने पंचायत के विभिन्न गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया. उन्होंने मतदाताओं से कीप छाप पर मुहर लगाने की अपील की. कहा कि पंचायत में अधूरे कार्यों को पूरा कराते हुए पंचायत को नंबर वन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement