14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विकास व सुविधा के नाम पर कुछ नहीं मिला है भालूगाड़ी गांव को

विकास व सुविधा के नाम पर कुछ नहीं मिला है भालूगाड़ी गांव को हेडलाइन…न इलाज की सुविधा, न आवागमन का साधन लातेहार. लातेहार विधानसभा क्षेत्र की आरागुंडी पंचायत का भालूगाड़ी गांव विकास से कोसों दूर है. डीही पंचायत स्थित भालूगाड़ी गांव की आबादी तकरीबन 500 है. यहां भुइयां जाति के लोग निवास करते हैं. चिकित्सीय […]

विकास व सुविधा के नाम पर कुछ नहीं मिला है भालूगाड़ी गांव को हेडलाइन…न इलाज की सुविधा, न आवागमन का साधन लातेहार. लातेहार विधानसभा क्षेत्र की आरागुंडी पंचायत का भालूगाड़ी गांव विकास से कोसों दूर है. डीही पंचायत स्थित भालूगाड़ी गांव की आबादी तकरीबन 500 है. यहां भुइयां जाति के लोग निवास करते हैं. चिकित्सीय अभाव में आज भी यहां के लोग झाड़-फूंक पर निर्भर हैं. गांव से तीन किलोमीटर दूर डीही स्थित स्वास्थ्य केंद्र में ग्रामीणों को इलाज कराना पड़ता है. वहां सुविधाएं नहीं मिलने पर उन्हें 17 किलोमीटर दूर जिला मुख्यालय स्थित सदर अस्पताल आकर इलाज कराना पड़ता है. ऐसे में ग्रामीणों को गांव में झाड़-फूंक करने एवं गांव-गांव घूम कर इलाज करने वाले झोला छाप डाक्टरों के भरोसे रहना पड़ता है. ऐसे में ग्रामीण न सिर्फ अपना समय, वरन पैसा भी गंवाते हैं. गांव में विद्यालय नहीं है. पूरे गांव में मात्र एक चापानल है, जिस पर ग्रामीण आश्रित हैं. गांव तक पहुंचने के लिए वर्षों पहले एक सड़क बनायी गयी थी. अब सड़क का वहां नामोनिशान नहीं बचा है. ग्रामीण बताते हैं कि रोजगार के अभाव में गांव के लोग अब पलायन कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें