निर्वाचित वार्ड सदस्यों को मिला प्रमाण पत्र पाटन(पलामू). त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में पाटन प्रखंड में विभिन्न पंचायतों से 42 वार्ड सदस्य निर्विरोध निर्वाचित घोषित किये गये. शनिवार को बीडीओ सह निर्वाची सोमनाथ बनर्जी ने निर्विरोध निर्वाचित वार्ड सदस्यों को प्रमाण पत्र दिया. जिन्हें प्रमाण पत्र मिला उनमें सेमरी पंचायत के रीना देवी, सुनिता देवी, सविता देवी, सतौआ पंचायत से नवलखी देवी, सगुना पंचायत से रामपति,उताकी पंचायत से कलावती देवी, पाल्हेकला पंचायत से नेशार अंसारी, तमन्ना बीबी, अवध सिंह, अशोक कुमार सिंह, सविता देवी, संध्या देवी, अफसाना बीबी, बचिया देवी व सतवंती देवी, नौडीहा पंचायत से कमेश राम, सादिया बीबी, हिसरा बरवाडीह पंचायत से उमेश कुमार, फुलकुमारी देवी,अनार देवी,मीना देवी, पुष्पा देवी व सुषमा देवी, राजहरा पंचायत से अशोक भुइंया, सिरमा पंचायत से सत्यनारायण प्रसाद, वरती देवी, किशुनपुर पंचायत से रेखा देवी, चांदमणि देवी, जंघासी पंचायत से पुनिया देवी, पचकेडिया पंचायत से शिक्रोती देवी, मुनिका देवी, कसवाखांड से पारो देवी, मंजु देवी, महुलिया पंचायत से अयोध्या भुइयां, विनती देवी, नावाखास पंचायत से अमिता कुमारी, आदित्य भुइयां, अजय उरांव, शकुंतला देवी, सुठा पंचायत से तेतरी देवी, लोइंगा पंचायत से अनिता देवी एवं रामसुंदर उरांव के नाम शामिल है. मौके पर पंचन कुमार, रंजय सिंह, रीना सिंह, ललन राम, विश्वनाथ राम, माणिक सिंह, जनार्दन सिंह, शशि कुमार, अशरफी राम, प्रियतम प्रफुल्ल एक्का सहित कई लोग शामिल थे.
BREAKING NEWS
नर्विाचित वार्ड सदस्यों को मिला प्रमाण पत्र
निर्वाचित वार्ड सदस्यों को मिला प्रमाण पत्र पाटन(पलामू). त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में पाटन प्रखंड में विभिन्न पंचायतों से 42 वार्ड सदस्य निर्विरोध निर्वाचित घोषित किये गये. शनिवार को बीडीओ सह निर्वाची सोमनाथ बनर्जी ने निर्विरोध निर्वाचित वार्ड सदस्यों को प्रमाण पत्र दिया. जिन्हें प्रमाण पत्र मिला उनमें सेमरी पंचायत के रीना देवी, सुनिता देवी, सविता […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement