एसएचजी पर राशन बेचने का आरोप 13 चांद 3 : विरोध जताते ग्रामीण. बारियातू. शिबला पंचायत अंतर्गत बेसरा गांव के लोगों ने हरियाली स्वयं सहायता समूह के खिलाफ विरोध जताया है. समहू पर राशन बेचने का आरोप लगाया. शुक्रवार को ग्रामीण इसके खिलाफ एकजूट हुए. उनका कहना था कि समूह द्वारा अनाज का उठाव किया जा रहा पर ग्रामीणों को राशन नहीं मिल रहा है. ग्रामीणों ने समूह की अध्यक्ष कौलेश्वरी देवी पर मनमानी का आरोप भी लगाया. कहा कि धोती-साड़ी योजना का लाभ वे नहीं उठा पा रहे हैं. इस संबंध में ग्रामीणों ने अनुमंडल पदाधिकारी व उपायुक्त लातेहार को आवेदन भेजा है. मामले की जांच कर कार्रवाई करने की मांग की है. मौके पर दिलीप यादव, नामधारी गंझू, अरविंद यादव, राजकुमार उरांव, नागेश्वर उरांव, संतोष तुरी, कीमन गंझू, कोमल गंझू, संजय गंझू, रामधनी उरांव समेत दर्जनों लोग मौजूद थे. इधर, समूह की अध्यक्ष कौलेश्वरी देवी ने कहा कि खाद्य सुरक्षा अधिनियम लागू होने के कारण राशन का उठाव ससमय नहीं हो पाया था. अक्तूबर का राशन उठाया गया है. इसे एक-दो दिन में बांट दिया जायेगा.
BREAKING NEWS
एसएचजी पर राशन बेचने का आरोप
एसएचजी पर राशन बेचने का आरोप 13 चांद 3 : विरोध जताते ग्रामीण. बारियातू. शिबला पंचायत अंतर्गत बेसरा गांव के लोगों ने हरियाली स्वयं सहायता समूह के खिलाफ विरोध जताया है. समहू पर राशन बेचने का आरोप लगाया. शुक्रवार को ग्रामीण इसके खिलाफ एकजूट हुए. उनका कहना था कि समूह द्वारा अनाज का उठाव किया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement