17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओके… सात अपराधी हैं गिरोह में(फोटो)

अोके… सात अपराधी हैं गिरोह में(फोटो)संदर्भ : मार्ग लूट गिरोह के दो सदस्यों की गिरफ्तारीफोटो-सैकत नेट से प्रतिनिधि, मेदिनीनगर.शाहपुर-गढ़वा मार्ग पर लूट की घटना को अंजाम देने वाले गिरोह में छह-सात सदस्य हैं. इसमें से तीन की गिरफ्तारी हुई है. चार को चिह्नित कर लिया गया है. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस सक्रियता के […]

अोके… सात अपराधी हैं गिरोह में(फोटो)संदर्भ : मार्ग लूट गिरोह के दो सदस्यों की गिरफ्तारीफोटो-सैकत नेट से प्रतिनिधि, मेदिनीनगर.शाहपुर-गढ़वा मार्ग पर लूट की घटना को अंजाम देने वाले गिरोह में छह-सात सदस्य हैं. इसमें से तीन की गिरफ्तारी हुई है. चार को चिह्नित कर लिया गया है. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस सक्रियता के साथ लगी हुई है. प्रेस कांफ्रेंस में पलामू के पुलिस अधीक्षक मयूर पटेल ने बताया कि इस गिरोह का सरगना लालबहादुर चौधरी है. वह गढ़वा विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारी के साथ अन्नराज घाटी में हुई लूट की घटना में भी शामिल था. उसने गढ़वा के एक मामले में न्यायालय में आत्मसमर्पण किया है. पलामू पुलिस उसे रिमांड पर लेगी. एसपी श्री पटेल ने कहा कि हाल के दिनों में पुलिस मार्ग लुटेरे के गिरोह पर नकेल कसने के लिए सक्रियता के साथ लगी थी. इस सक्रियता का प्रतिफल भी सामने आया है. पिछले दिन पांकी-बालूमाथ पर पांकी की कारीमाटी घाटी के पास लूट की घटना में शामिल लोगों को पकड़ा गया था. उसके बाद शाहपुर-गढ़वा मार्ग पर लूट की घटना को अंजाम देने वाले गिरोह का उदभेदन हुआ है. एसपी श्री पटेल ने कहा कि आम आदमी सुरक्षा के माहौल में यात्रा कर सके, मार्गों पर सुरक्षा का वातावरण तैयार रहे , इसके लिए काम किया जा रहा है. इस घटना में जो अपराधी शामिल थे, उसमें रबदा केवालटोला के मानदेव चौधरी, लालबहादुर चौधरी, गंधार के भरदुल चौधरी, सुरजन चौधरी, दीपनारायण चौधरी के नाम शामिल हैं. जुआ खेलने के लिए लूटपाट की थी पकड़े जाने के बाद अपराधियों पुलिस के समक्ष दिये गये बयान में कहा है कि उनलोगों ने त्योहार मनाने व दीपावली में जुआ खेलने के लिए लूट की घटना को अंजाम दिया था. उनलोगों के निशाने पर कोई खास नहीं होता, बल्कि वह मार्ग पर जाकर पेड़ काट कर उसे अवरुद्ध करते हैं और उसके बाद लूट की घटना के अंजाम देते हैं. एसपी श्री पटेल के अनुसार जिस समय पुलिस गांव पहुंची, उस समय भी अपराधी जुआ खेल रहे थे.पुरस्कृत होंगे पुलिसकर्मी छापामारी दल में पुलिस उपाधीक्षक हिरालाल रवि, चैनपुर थाना प्रभारी रामअनुप महतो, शहर थाना प्रभारी संजय कुमार मालवीय, अवर निरीक्षक अर्जुन गोप, सअनि नुरूल आवेदीन, नरेश पासवान, शंभु प्रसाद, भोला ठाकुर आदि शामिल थे. एसपी ने बताया कि इन सभी को पुरस्कृत किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें