23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मिड डे मिल एक दिन भी बंद न हो : वर्णवाल

मिड डे मिल एक दिन भी बंद न हो : वर्णवालमुख्यमंत्री जन संवाद केंद्र में आयी शिकायतों की समीक्षा की सीएम के सचिव नेवरीय संवाददाता, रांची मुख्यमंत्री के सचिव सुनील वर्णवाल ने कहा है कि झारखंड के किसी भी सरकारी स्कूल में मिड डे मिल एक दिन के लिए भी बंद नहीं होना चाहिए. उन्होंने […]

मिड डे मिल एक दिन भी बंद न हो : वर्णवालमुख्यमंत्री जन संवाद केंद्र में आयी शिकायतों की समीक्षा की सीएम के सचिव नेवरीय संवाददाता, रांची मुख्यमंत्री के सचिव सुनील वर्णवाल ने कहा है कि झारखंड के किसी भी सरकारी स्कूल में मिड डे मिल एक दिन के लिए भी बंद नहीं होना चाहिए. उन्होंने कहा कि यह बच्चों पर कृपा नहीं की जा रही है, बल्कि यह सरकार और उसके अधिकारियों का उत्तरदायित्व है. श्री वर्णवाल मंगलवार को सूचना भवन स्थित सभागार में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री जन संवाद केंद्र में आये मामलों की समीक्षा कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने 20 मामलों की समीक्षा की.देवघर जिले के पुरनी सिंघो टोला के उत्क्रमित मध्य विद्यालय में मिड डे मिल न मिलने की शिकायत पर श्री वर्णवाल ने हर हाल में मिड डे मिल देने का निर्देश दिया. उन्होंने दोषियों को चिह्नित करने का निर्देश दिया. अारोपी ने ही की जांचधनबाद से शिकायत थी कि बीडीओ अरविंद कुमार और रोजगार सेवक नौशाद अंसारी द्वारा मनरेगा के तहत वर्ष 2013-14 में अबुल अंसारी को तालाब नर्मिाण का कार्य दिया गया था. योजना की कुल राशि 6.48 लाख रुपये थी. इसमें रोजगार सेवक नौशाद अंसारी द्वारा 3.80 लाख रुपये की निकासी कर ली गयी. इसमें लाभुक को मात्र 40 हजार रुपये दिये गये. जबकि लाभुक ने अपना निजी पैसा भी लगाया था. कार्य भी अधूरा छोड़ दिया गया है और शेष राशि का भुगतान भी नहीं किया जा रहा है. जिला के नोडल अफसर ने बताया कि बीडीओ ने जांच कर आरोप को गलत बताया है. इस पर श्री वर्णवाल ने कड़ा एतराज जताते हुए कहा कि आरोपी को ही कैसे जांच करने की जिम्मेवारी दी गयी. उन्होंने डीसी या डीडीसी को जांच करने का निर्देश दिया. डीडीसी पर विभागीय कार्रवाई का निर्देश गढ़वा में मनरेगा के तहत 350 मजदूरों को बिना काम कराये ही 24 दिन की मजदूरी देने का मामला प्रकाश में आया. इस पर श्री वर्णवाल ने डीडीसी पर विभागीय कार्यवाही चलाने का निर्देश दिया है. पलामू के शाहपुर गांव में 40-50 लोगों के एक गिरोह द्वारा आतंक मचाये जाने के मामले में श्री वर्णवाल ने सीआइडी से जांच कराने की बात कही. इसके अलावा जमीन, नाम संशोधन, अनुकंपा पर नौकरी, राशन ना बांटने जैसी शिकायतों पर भी श्री वर्णवाल ने आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें