17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंचु..जनता का समर्थन मेरे साथ : मोहन जोशी

पंचु..जनता का समर्थन मेरे साथ : मोहन जोशी फोटो-नेट से सतबरवा(पलामू). सतबरवा पंचायत के मुखिया प्रत्याशी मोहन जोशी ने मंगलवार को नामांकन का परचा दाखिल किया. इसके पूर्व श्री जोशी ने सतबरवा पंचायत के कई गांवों में जुलूस के शक्ल में भ्रमण किया. श्री जोशी ने कहा कि अगर उन्हें जनता का समर्थन मिला, तो […]

पंचु..जनता का समर्थन मेरे साथ : मोहन जोशी फोटो-नेट से सतबरवा(पलामू). सतबरवा पंचायत के मुखिया प्रत्याशी मोहन जोशी ने मंगलवार को नामांकन का परचा दाखिल किया. इसके पूर्व श्री जोशी ने सतबरवा पंचायत के कई गांवों में जुलूस के शक्ल में भ्रमण किया. श्री जोशी ने कहा कि अगर उन्हें जनता का समर्थन मिला, तो वे पंचायत के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे. समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास योजनाओं का लाभ पहुंचाने का काम करेंगे. मौके पर संतोष प्रसाद, गोपाल प्रसाद, श्रवण प्रसाद, गरीबा राम, शकील अंसारी, कलावती देवी, ललिता देवी, वीणा देवी, प्यारी मिस्त्री, लफंग सिंह, कुलदीप राम सहित काफी संख्या में लोग शामिल थे.अधूरे कार्य को पूरा करूंगा : ब्रह्मदेवफोटो-नेट से सतबरवा. दुलसुलमा पंचायत के मुखिया ब्रह्मदेव सिंह ने मंगलवार को निर्वाची पदाधिकारी सह सीओ डॉ धनंजय के समक्ष नामांकन का परचा दाखिल किया. नामांकन के बाद श्री सिंह ने कहा कि मेरे कार्यकाल में पंचायत में विकास के कई कार्य हुए हैं. जो भी कार्य अधूरे रह गये होंगे, उसे जनता के सहयोग से पूरा करूंगा. उन्होंने कहा कि उन्हें सभी वर्गों का समर्थन मिल रहा है. मौके पर मनोज सिंह, मुन्ना सिंह, नंदु सिंह, रविंद्र सिंह, जगदीश सिंह, सुनिता देवी, रामपुकार चौधरी, आशीष सिन्हा ,सिकंदर राम सहित कई लोग उपस्थित थे.विकास की लंबी लकीर खीचेंगे : रामाशीषफोटो-नेट से सतबरवा. प्रखंड के बारी पंचायत के रामाशीष सिंह ने मंगलवार को निर्वाची पदाधिकारी सह सीओ डॉ धनंजय के समक्ष अपना नामांकन का परचा दाखिल किया. नामांकन दाखिल करने के बाद उन्होंने कहा कि वह पंचायत के समुचित विकास को लेकर चुनाव मैदान में आये हैं. विकास की लंबी लकीर खीचेंगी. पंचायत के सर्वांगीण विकास में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे. श्री सिंह के नामांकन में पंचायत के कई गांवों के सैकड़ों लोग पहुंचे थे. मौके पर वीरेंद्र मेहता, सुदेश्वर सिंह, विश्वनाथ चौधरी, संजय चौधरी, भगवान सिंह, बुधन सिंह, सुधू भुइंया, अनवर खान, इरशाद खान, असगर मियां सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.गरीबों की आवाज बनूंगा : शमशेरफोटो-नेट से सतबरवा. सतबरवा पंचायत के मुखिया प्रत्याशी शमसेर खान ने मंगलवार को नामांकन का परचा दाखिल किया. दाखिल करने के बाद श्री खान ने कहा कि जनता का समर्थन उन्हें मिल रहा है. वह चुनाव जीतने के बाद गरीबों का आवाज बनुंगा तथा उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ पहुचाउंगा. मौके पर रमजान खान, शाहनवाज खान, सलीम खान, सैफुल्लाह, मोहम्मद शमीम सहित कई लोग शामिल थे.सभी वर्गों का मिल रहा है समर्थन : ज्ञांतिफोटो- नेट से सतबरवा. पोंची पंचायत के मुखिया प्रत्याशी ज्ञांती देवी ने मंगलवार को परचा दाखिल किया. नामांकन का परचा दाखिल करने के बाद उन्होंने कहा कि इलाके का समेकित विकास उनका लक्ष्य है. विकास के मामले में पोंची पंचायत को मॉडल बनाना उनकी राजनीतिक जीवन का लक्ष्य है. मौके पर सरस्वती देवी, लिलावती देवी, आरती देवी, संजय कुमार, सत्येंद्र कुमार सहित कई लोग शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें