9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

13 जिलों में नर्विरिोध चुने गये 2683 वार्ड सदस्य

13 जिलों में निर्विरोध चुने गये 2683 वार्ड सदस्य – मैदान में हैं कई नक्सली व उग्रवादी के करीबी भी – कई इलाकों में डर से नहीं उतर रहे उम्मीदवार चार नक्सली-उग्रवादी संगठन हैं सक्रियभाकपा माओवादी, टीपीसी, जेजेएमपी, पीएलएफआइजिला®कितने वार्ड में चुनाव®कितने निर्विरोध चुने गयेरांची®1013®617गुमला®486®177धनबाद®641®202कोडरमा®590®293पलामू®807®171दुमका®814®405लोहरदगा®307®83हजारीबाग®671®122लातेहार®448®146सिमडेगा®392®72गढ़वा®479®62खूंटी®335®150चतरा®415®183सुरजीत सिंहरांची : झारखंड में हो रहे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में […]

13 जिलों में निर्विरोध चुने गये 2683 वार्ड सदस्य – मैदान में हैं कई नक्सली व उग्रवादी के करीबी भी – कई इलाकों में डर से नहीं उतर रहे उम्मीदवार चार नक्सली-उग्रवादी संगठन हैं सक्रियभाकपा माओवादी, टीपीसी, जेजेएमपी, पीएलएफआइजिला®कितने वार्ड में चुनाव®कितने निर्विरोध चुने गयेरांची®1013®617गुमला®486®177धनबाद®641®202कोडरमा®590®293पलामू®807®171दुमका®814®405लोहरदगा®307®83हजारीबाग®671®122लातेहार®448®146सिमडेगा®392®72गढ़वा®479®62खूंटी®335®150चतरा®415®183सुरजीत सिंहरांची : झारखंड में हो रहे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में बड़ी संख्या में नक्सली व उग्रवादी के रिश्तेदार और करीबी चुनाव मैदान में उतरे हैं. खबर यह है कि कई प्रत्याशियों को भाकपा माओवादी, टीपीसी, जेजेएमपी और पीएलएफआइ का प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष समर्थन प्राप्त है़ कई इलाकों में इससे भय का भी माहौल है़ पिछले दिनों सरकार के पास भी इस तरह की सूचनाएं पहुंची थी़ राज्य के विभिन्न इलाकों से पहले चरण के पंचायत चुनाव में बड़ी संख्या में प्रत्याशियों के निर्विरोध चुने जाने की खबरें आ रही हैं. सरकार यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि कहीं इसके पीछे नक्सली व उग्रवाद संगठन का हाथ तो नहीं है़ सूचना के अनुसार, पहले चरण में 13 जिलों में 2683 वार्ड प्रत्याशी निर्विरोध चुन लिये गये हैं. इसके अलावा दो मुखिया और 29 पंचायत समिति सदस्य भी निर्विरोध चुने गये हैं. इनके खिलाफ किसी प्रत्याशी ने नामांकन नहीं किया़ पहले चरण में सभी 24 जिलों में चुनाव होना है़ इनमें 13 जिलों में 7398 वार्ड सदस्य चुने जाने हैं.सरकार को मिली है सूचनाएं सरकार को मिली सूचना के अनुसार, सुदूर इलाकों में सक्रिय नक्सली-उग्रवादी संगठन के लोग अपने रिश्तेदारों, दोस्तों को चुनाव में उतार रहे हैं. एेसे प्रत्याशी चुनाव लड़नेवाले दूसरे लोगों को धमकी दे रहे हैं. लातेहार में एक उग्रवादी संगठन के सदस्य की पत्नी चुनाव लड़ रही है. इस कारण विरोध में खड़ा होनेवाले जलेश्वर लोहरा के साथ मारपीट की गयी. धनबाद के टुंडी में भी धमकी देने की सूचना है. लातेहार में ही एक उग्रवादी संगठन के एरिया कमांडर की पत्नी मुखिया का चुनाव लड़ रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें