13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छतरपुर : 137 अभ्यर्थियों ने परचा दाखिल किया

छतरपुर(पलामू) : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के नामांकन के अंतिम दिन छतरपुर प्रखंड में मुखिया पद के लिए 37, पंचायत समिति सदस्य के लिए 26 व वार्ड सदस्य पद के लिए 100 अभ्यर्थियों ने परचा दाखिल किया. मुखिया पद के लिए जिन अभ्यर्थियों ने परचा दाखिल किया, उसमें छतरपुर से मुकेश सिंह, दयानंद […]

छतरपुर(पलामू) : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के नामांकन के अंतिम दिन छतरपुर प्रखंड में मुखिया पद के लिए 37, पंचायत समिति सदस्य के लिए 26 व वार्ड सदस्य पद के लिए 100 अभ्यर्थियों ने परचा दाखिल किया. मुखिया पद के लिए जिन अभ्यर्थियों ने परचा दाखिल किया, उसमें छतरपुर से मुकेश सिंह, दयानंद कुमार, मसीहानी से मुजहत परवीन, मडवा से सिंधु कुमारी, चिरू से मैरून खातून, खोडी से फुलेश्वरी देवी, चिंता देवी, मडवा से गोविंदा देवी, कचनपुर से धनंजय पासवान आदि के नाम शामिल है.

पंचायत समिति सदस्य के अभ्यर्थियों ने एसडीओ सह निर्वाचन पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार सिन्हा, मुखिया पद के लिए सीओ विजय हेमराज खलखो व वार्ड सदस्य पद के लिए बीडीओ बैजनाथ उरांव ने परचा लिया.

मुखिया पद के लिए 189, पंसस के लिए 168 अभ्यर्थी : छतरपुर. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में छतरपुर प्रखंड से मुखिया पद के लिए अंतिम दिन तक कुल 189 अभ्यर्थियों ने परचा दाखिल किया, जबकि पंसस पद के लिए 168 व वार्ड सदस्य पद के लिए 676 अभ्यर्थियों ने नामांकन परचा दाखिल किया है.

मुखिया के लिए छतरपुर में छह, बारा में 10,सिलदाग में 12,पिंडराही में पांच, कचनपुर में पांच, सुशीगंज में नौ,कालापहाड में पांच, नौडीहा में सात, कवल में 10, खोढी में पांच, डाली में 11, चेरांई में सात, हुलसम में आठ, हुटुकदाग में पांच,रूदुआ में सात, चिरू में आठ, मुनकेरी में 12, उदयगढ में सात, मडवा में 14, कउवल में 11, मसीहानी में 12, दिनादाग में आठ व मुरूमदाग में पांच अभ्यर्थी ने परचा दाखिल किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें