21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किसी को हरमोनियम, तो किसी को चप्पल

किसी को हरमोनियम, तो किसी को चप्पलचुनाव चिह्न आवंटित5जीडब्ल्यूपीएच37 व 38-चुनाव चिह्न आवंटित करते पदाधिकारीरंका(गढ़वा). त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में पंचायत के उम्मीदवारों का चुनाव चिह्न आवंटित कर दिया गया है. एसडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी जावेद अनवर इदरिशी ने पंचायत समिति सदस्य व मुखिया के निर्वाची पदाधिकारी नरेश रजक व सह निर्वाची पदाधिकारी कृष्ण कुमार गुप्ता […]

किसी को हरमोनियम, तो किसी को चप्पलचुनाव चिह्न आवंटित5जीडब्ल्यूपीएच37 व 38-चुनाव चिह्न आवंटित करते पदाधिकारीरंका(गढ़वा). त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में पंचायत के उम्मीदवारों का चुनाव चिह्न आवंटित कर दिया गया है. एसडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी जावेद अनवर इदरिशी ने पंचायत समिति सदस्य व मुखिया के निर्वाची पदाधिकारी नरेश रजक व सह निर्वाची पदाधिकारी कृष्ण कुमार गुप्ता ने वार्ड के सदस्यों के चुनाव चिह्न का निर्धारण किया. रंकाकला पंचायत के पंचायत समिति सदस्य के उम्मीदवार ललिता देवी को चप्पल, प्रभावती सिन्हा को फुलगोबी, चुतरू पंचायत के श्रद्धा मिंज को डिश एंटिना, मानपुर पंचायत के नुसरत खातून को डिश एंटिना, चुटिया पंचायत के गोविंद गुप्ता को शतरंज बोर्ड, खरडीहा पंचायत के देवरजिया देवी को फुलगोबी, सुनीता देवी को कटिंग प्लायर, विश्रामपुर पंचायत के रूपलता मिंज को शतरंज बोर्ड, रमकंडा प्रखंड के रक्शी पंचायत के विमला देवी को बाल्टी, चिनिया प्रखंड के डोल पंचायत के संजीवन कोरवा को बासंुरी, भंडरिया प्रखंड के भंडरिया पंचायत के सुशील कुमार सिन्हा को कारपेट, फकीराडीह पंचायत के रेशम देवी को कैलकुलेटर मिला है. रंका प्रखड के मुखिया उम्मीदवारों में रंकाकला पंचायत के महिमा गुप्ता को नारियल, सीमा देवी को कीप, विमला देवी को टेलीविजन, सोनदाग पंचायत के बेबी देवी को नारियल, कंचनपुर पंचायत के ऊषा देवी को टेलीविजन, शोभा देवी को हरमोनियम सबिता कुमारी को हेलमेट, शारदा देवी को कैं ची, सावित्री देवी को कैंची, खरडीहा पंचायत के पारसनाथ पांडेय को कैंची, अनिल कुमार को कैमरा, कृष्ण मुरारी पांडेय को नारियल, चुतरू पंचायत के कबूतरी देवी को टेलीविजन, मानपुर पंचायत के मदीना बीबी को कैंची मिला है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें