Advertisement
वार्ड सदस्य के लिए 107 नामांकन
बरवाडीह : प्रखंड की विभिन्न पंचायत के 107 वार्ड सदस्यों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. बुधवार को नामांकन दाखिल करने के चौथे दिन आरओ सह बीडीओ संजय कुमार ,एआरओ बीसीओ अनुज कुमार शरण, जेएसएस अजय पांडेय, जीपीएस नंद किशोर राम, चंदन कुमार, जेइ आरएस दास समेत 16 पंचायत के 4 टेबुल में सभी पंचायत […]
बरवाडीह : प्रखंड की विभिन्न पंचायत के 107 वार्ड सदस्यों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. बुधवार को नामांकन दाखिल करने के चौथे दिन आरओ सह बीडीओ संजय कुमार ,एआरओ बीसीओ अनुज कुमार शरण, जेएसएस अजय पांडेय, जीपीएस नंद किशोर राम, चंदन कुमार, जेइ आरएस दास समेत 16 पंचायत के 4 टेबुल में सभी पंचायत के 107 वार्ड सदस्यों ने अपना अलग अलग नामांकन पत्र दाखिल किया.
जिसमें छिपादोहर पंचायत से तेतरी देवी, सबिता कुमारी, सुषमा देवी, खुरा पंचायत से सभी वार्ड से राजमतिया देवी,लखन राम, मनिता देवी, सुजित तिर्की, मुनी देवी,संजय राम, अनिता देवी, कुचिला पंचायत के सभी वार्ड से ममता देवी, इमामुद्धिन मियां, राजदेव यादव, बलराम सिंह, मुनी देवी, विनोद परहिया, पोखरी कला पंचायत से मोहम्मद नजीमुद्धिन अंसारी, मो महमूद आलम, फहीममुद्दीन अंसारी, जबकि केड पंचायत से संगीता देवी, सुनयैना देवी, तेतरी देवी, मालती देवी, सुशिला एक्का, लाक्षो देवी, विद्यावती देवी, कबिता देवी वही चुंगरू पंचायत के सभी वार्ड से मनोहर भुइयां, आरती देवी, कुसुम लता रानी, राम बिहारी सिंह, जबकि बेतला पंचायत से कर्मी देवी, जशमुद्दीन मियां, दिल बहार सिंह, रूपाली देवी, बबीता देवी, सुनिला देवी, पूनम देवी, मुकेश कुमार भुइयां, जनेश्वर राम, बसंती देवी, रीता देवी ने अपना नामांकन किया. मोरवाई पंचायत से हीरा देवी, अनिता देवी, कुंती देवी, शिबू बैठा, सोनिया देवी, बाबूलाल सिंह, प्रदीप सिंह, जादो सिंह, हिरावन सिंह समेत कुल 107 सदस्यों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया.
सतपतिया देवी ने नामांकन किया : लातेहार. जिले के मनिका पूर्वी जिला परिषद के निवर्तमान सदस्य रघुपाल सिंह की पत्नी सतपतिया देवी ने बुधवार को मनिका पूर्वी जिला परिषद सदस्य के रुप में अपना नामांकन अपर समाहर्र्ता अनिल कुमार के समक्ष दाखिल किया है.
मौके पर श्री सिंह के अलावा मनिका विधायक हरिकृष्ण सिंह, राजेश्वर यादव, भाजपा जिला महामंत्री राकेश कुमार दुबे, सांसद प्रतिनिधि मुकेश कुमार पांडेय, रामदेव सिंह, रवि प्रकाश द्विवेदी, बनारसी यादव, भरत यादव, महेंद्र सिंह,अजीत प्रसाद, रामेश्वर सिंह आदि उपस्थित थे.
जनता का निर्णय सर्वोपरि: महेश सिंह : लातेहार. मनिका प्रखंड वासियों का स्नेह मिलता रहा है और इस चुनाव में भी उन्हें मिलेगा. उक्त बातें नामांकन प्रपत्र दाखिल करने के बाद मनिका के निवर्तमान प्रखंड महेश सिंह ने कहा है. श्री सिंह ने लोगों से मुलाकात कर कहा कि जनता का निर्णय सर्वोपरि होता है. उन्होंने कहा कि पिछले बार जो काम शेष रह गया है, उसे इस बार पूरा करने की भरपूर कोशिश करेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement