Advertisement
निष्पक्ष मतदान कराना महत्वपूर्ण
मेदिनीनगर : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर बुधवार को पीठासीन पदाधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण कोषांग के नोडल पदाधिकारी डीइओ रतन कुमार महावर की देखरेख में प्रशिक्षण संपन्न हुआ. टाउन हॉल में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे पीठासीन पदाधिकारियों को डीइओ श्री कुमार ने चुनाव में पूरी निष्पक्षता व पारदर्शिता के साथ काम करने पर […]
मेदिनीनगर : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर बुधवार को पीठासीन पदाधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण कोषांग के नोडल पदाधिकारी डीइओ रतन कुमार महावर की देखरेख में प्रशिक्षण संपन्न हुआ.
टाउन हॉल में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे पीठासीन पदाधिकारियों को डीइओ श्री कुमार ने चुनाव में पूरी निष्पक्षता व पारदर्शिता के साथ काम करने पर जोर दिया. कहा कि निर्वाचन कार्य में पीठासीन पदाधिकारी की भूमिका सर्वाधिक महत्वपूर्ण होती है.
मतदान केंद्र पर स्वतंत्र, निष्पक्ष व त्रुटि रहित मतदान कराना पीठासीन पदाधिकारी का प्रमुख दायित्व है. इस दायित्व का निर्वहन सही तरीके से हो, इसके लिए प्रशिक्षण के दौरान जो जानकारी दी जा रही है, उसे अपने कार्य के दौरान उपयोग करेंगे. जिला प्रशिक्षक मनु प्रसाद तिवारी ने प्रशिक्षण के दौरान यह बताया कि मतदान केंद्रों की संपूर्ण कार्यवाही को नियंत्रित करने के लिए चुनाव आयोग ने पीठासीन पदाधिकारी को संपूर्ण विधिक शक्तियां प्रदान की है.
पीठासीन पदाधिकारी अपने दल के सदस्यों के साथ समन्वय बनाकर चुनाव संपन्न करायेंगे. प्रशिक्षण में बताया गया कि किस तरह दल के सदस्य के बीच काम का बंटवारा कर मतदान कार्य में सफलता हासिल किया जा सकता है. प्रशिक्षण के दौरान पीठासीन पदाधिकारी के दायित्व व कार्य के बारे में विस्तार से बताया गया.
साथ ही मतपत्र जारी करने के पहले मतपत्र को मोडने के सिलसिले में जानकारी दी गयी. प्रशिक्षक विष्णुदेव मेहता, सुनील पांडेय ने भी टाउन हॉल में चुनाव से संबंधित जानकारी दी. जिला स्कूल के प्रशाल में परशुराम तिवारी, पुराने हॉल में रामानुज प्रसाद, केजी स्कूल के प्रशाल में आजादशत्रु प्रसाद सिन्हा व उसी स्कूल के सभाकक्ष में कमाख्या प्रसाद सिंह व अन्य प्रशिक्षकों ने पीठासीन पदाधिकारी को प्रशिक्षण दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement